Azam Khan News: रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान पर किसानों की जमीन कब्जा मामले में पूर्व मंत्री समेत 12 लोगों पर आरोप तय हुए हैं. रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने IPC की कई धाराओं में आरोप तय किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन धाराओं में आरोप तय
कोर्ट ने आजम खान के खिलाफ IPC की धारा 420, 342, 447, 323, 386, 120B के तहत आरोप तय किए हैं. अब इन धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा. आजम खान फिलहाल सितापुर जेल में बंद हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई. अब मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी.


क्या है पूरा मामला
साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्ज़ा करने के आरोप में थाना अजीमनगर में मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में आज़म खान के पूर्व सीओ आले हसन खान, अब्दुल्ला आज़म, अदीब आज़म, तंज़ीन फातिमा, सपा विधायक नसीर अहमद खान, फसी ज़ैदी, पूर्व थाना प्रभारी कुशलवीर सिंह, आनंद वीर सहीत 12 लोगो पर मुकदमा चल रहा था.