Waqf Amendment Bill के खिलाफ उतरा RJD , विधायकों ने विधानसभा में किया प्रदर्शन
RJD MLAs protest Against Waqf Amendment Bill: RJD विधायकों ने विंटर सेशन के तीसरे दिन बुधवार को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विधानसभा कैंपस में जोरदार विरोध किया. विपक्षी पार्टियों के विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार से इसपर चुप्पी तोड़ने के लिए कहा.
RJD MLAs protest Against Waqf Amendment Bill: बिहार असेंबली के विंटर सेशन के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद समेत महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. विपक्षी पार्टियों के विधायकों ने ये प्रदर्शन वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ किया. इस दौरान RJD के MLAs ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल केंद्र सरकार वापस ले. इसके अलावा विधायकों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें और असेंबली से इसके खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें.
BJP बिल के जरिए माइनॉरिटी को अपमाणित कर रही है: RJD
राजद MLA रणविजय साहू ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 का हम लोग विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के तमाम साथी तमाम एमलएए नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं और जवाब चाहते हैं. वह सिर्फ सेक्युलरिज्म का चादर ओढ़े हैं.
उन्होंने कहा, "जिस तरीके से यह बिल अमेंडमेट के लिए लाया गया है, एक खास कैटेगरी को, माइनॉरिटी को जिस तरीके से अपमानित करने का काम किया गया है. महागठबंधन सरकार में जो सम्मान देने का काम हुआ था आज सीएम और केंद्र सरकार के द्वारा अपमानित किया जा रहा है. उसके लिए हम लोग सरकार को घेरने आए हैं."
राजद MLA ने क्या कहा?
उधर, विरोध को लेकर राजद MLA राकेश रौशन ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल पार्लियामेंट में इंट्रोड्यूस हुआ है. देश के पूरे माइनॉरिटी कम्युनिटी के लोग कहते हैं वक्फ हमारी मजहबी संस्कृति की पहचान है. उन्होंने कहा, "वक्फ में अमेंडमेंट करने का मतलब है मुस्लिम पर्सनल लॉ में सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि माइनॉरिटी की विचार को प्रोटेक्ट करते हुए, वक्फ बिल अमेंडमेंट बिल केंद्र सरकार वापस ले. "
उन्होंने आगे कहा, "बिहार के सीएम नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि हम माइनॉरिटी के हित और उनके डेवलेमपेंट के लिए समर्पित हैं, उनसे भी हम लोगों की मांग है वह अपनी चुप्पी तोड़कर पार्टी का और अपना स्टैंड क्लियर करें." उल्लेखनीय है कि विपक्ष के विधायकों ने मंगलवार को रिजर्वेशन का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर विधनासभा कैंपस में प्रदर्शन किया था.