Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी में बीते दिनों तीन मुसलिम शख्स पर इल्जाम लगा कि उन्होंने एक हिंदू लड़के का जबपन धर्म परिवर्तन कराया और उसका खतना कराया. अब इस मामले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ और ही बयान कर रहा है. वीडियो में हिंदू लड़का खुद कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका खतना जबरदस्ती नहीं कराया गया बल्कि उसने खुद अपनी मर्जी से खतना कराया था. इस मामले में दो कबाड़ी वालों और एक होटल मालिक पर इल्जाम है कि उन्होंने हिंदू किशोर का जबरन खतना करवाया. लेकिन वायरल वीडियो में हिंदू बच्चा पुलिस के सामने बोलते हुए दिख रहा है. वायरल वीडियो में होटल मालिक खुद को निर्दोष भी बता रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बीते दिनों शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अफीफा होटल में हिंदू लड़के का धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया. यहां दो कबाड़ी वालों मुर्शीद व रियासत और एक होटल संचालक मोहसिन पर हिंदू लड़के का धर्मांतरण करने का इल्जाम लगा. शिकायत करने वाले के मुताबिक दो कबाड़ी वाले हिंदू लड़के को आजमगढ़ से बाराबंकी लेकर आए थे. यहां उन्होंने किशोर को एक होटल पर नौकरी दिलवा दी थी. जहां उसका ब्रेनवाश करके धर्मांतरण कर दिया और खतना भी कराया. पुलिस ने इस मामले में तीनों मुल्जिमों को गिरफ्तार किया.


यह भी पढ़ें: UP News: रहम खा कर अनाथ को रखा काम पर; अब इस इल्जाम में दो मुस्लिम खाएंगे जेल की हवा


वीडियो में क्या है?
वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पलेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. जिसमें किशोर पुलिस के सामने यह कहता हुआ साफ देखा जा रहा है कि उसने अपना खतना खुद अपनी मर्जी से करवाया था. उसने बताया कि खतना करवाने में किसी ने उसे कोई जोर जबरदस्ती नहीं की थी. होटल मालिक भी वीडियो में कह रहा है कि किशोर के धर्मांतरण और खतना के मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. वह इस मामले में जबरदस्ती फंस गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है. जो सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर किशोर के धर्मांतरण और उसके खतना करवाने के पीछे का असल राज क्या है?