Waqf Board News: वक्फ बोर्ड से जुड़े दो संशोधन बिल 2024 को लेकर जीपीसी की पांचवी बैठक हुई है. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर रार-तकरार हुई है. इस बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वक्फ बिल को लेकर हम सभी स्टेकहोल्डर से बात कर रहे हैं. इस बाद टूर भी होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम सांसद ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि हम लोग विस्तार से इस पर चर्चा कर रहे है. हम चाह रहे हैं कि सारे स्टेकहोल्डर आए, जो लोग वक्फ से जुड़े हुए हैं, जिनका अपना अनुभव है, हम लोग उन तमाम लोगों से बात करना चाह रहे हैं. क्योंकि यह मुस्लिम से जुड़ा हुआ बिल है. हम चर्चा कर रहे है कि इसमें क्या संशोधन हो सकता है. बोर्ड की तरक्की के लिए हम क्या कर सकते है. सरकार की ओर से यह बिल भ्रामक खबर फैलाने के लिए लाया गया है. हम एक-एक बिंदु पर गंभीरता के साथ चर्चा कर रहे हैं.


जेपीसी की बैठक में हंगामा
जेपीसी की पांचवी बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. बैठक में एक समय ऐसा भी आया जब जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल और विपक्षी सांसदों के बीच तीखी बहस हुई. आज यानी 20 सितंबर को मुस्लिम समाज की तरफ से बिल पर अपना पक्ष रखने के लिए आए पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रतिनिधियों ने बिल का पुरजोर शब्दों में समर्थन किया.


उन्होंने इस बिल को 85 फीसद मुसलमानों के लिए फायदेमंद करार देते हुए मुस्लिम समाज के दलितों और आदिवासियों को भी इसमें जगह देने की मांग की. बैठक में जब पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रतिनिधि बिल पर अपनी बात रख रहे थे, तो विपक्ष के कई सांसद उन्हें बार-बार रोक रहे थे. इसे लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच जोरदार बहस भी हुई.


BJP सांसदों ने विपक्ष पर लगाए गंभीर इल्जाम
बीजेपी सांसदों ने विपक्ष के रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब कोई मुस्लिम व्यक्ति या संगठन बिल का विरोध करते हैं, तो विपक्षी सांसद चुपचाप सुनते हैं, लेकिन, जब भी कोई बिल का समर्थन करता है, तब विपक्षी सांसद व्यवधान पैदा करते हैं.