Haj Yatra 2025 Last Date: इस साल हज में जाने वाले सभी यात्रियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 30 सितंबर तक ही है.  सेंट्रल हज कमेटी मुम्बई के द्वारा सर्कूलर जारी कर सभी स्टेट हज कमेटियों को यह ऑर्डर दिया गया है कि सभी हज आवेदनों का सत्यापन और कवर जनरेशन प्रोसेस के काम में तेजी लाएं. इस प्रोसेस को किसी भी हाल में 3 अक्टूबर 2024 तक पूरा करना है. इससे पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 9 सितंबर आवेदन भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 23 सितंबर किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हज कमेटी के सीनियर सदस्य हाजी शाहिद मौहम्मद ने बताया कि "हज पर जाने वालों के हज आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है, और इस समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सेंट्रल हज कमेटी ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को शाम 4 बजे डिजिटल रैंडम चयन प्रक्रिया के लिए अस्थायी रूप से समय तय किया है. 


हज कमेटी की तरफ से बताया गया कि 23 सितंबर तक महज 755 आवेदकों ने ही आवेदन किया था, जिसको लेकर एक सप्ताह के लिए तारीख को और आगे बढ़ाया गया था, लेकिन अब इससे ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में लगातार हज यात्रियों की कमी देखने को मिल रही है. साल 2023 में उत्तराखंड में 1524 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था, जो 2024 में घटकर मात्र 1043 रह गया. वहीं इस साल यानी 2025 के लिए सिर्फ 900 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किया है.