Hajj Committee: तेलंगाना राज्य हज कमेटी की अपील के बाद भारतीय हज कमेटी ने हज मुसाफिरों के लिए पहली किस्त के भुगतान की डेडलाइन गुरुवार, 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. पहले, यात्रियों को 21 अक्टूबर तक 1,30,300 रुपये जमा करने थे. हज पर जाने वाले लोग इस तारीख से पहले अपनी इंस्टालमेंट का भुगतान जरूर कर दें.


पहली इंस्टालमेंट में क्या-क्या है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली किस्त में 1,28,000 रुपये एडवांस ट्रैवल एक्सपेंस, 300 रुपये नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस और 2,000 रुपये अन्य संबंधित लागतें शामिल हैं. भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है या फिर हज सुविधा ऐप के माध्यम से किसी भी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में राशि जमा करके किया जा सकता है.


अपडेट के लिए, पिलग्रिम तेलंगाना राज्य हज समिति के टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं. वे ऑफिस के वक्त (सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक) के दौरान 040-23298793 पर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.