Ghaziabad: उस मंदिर पर हुई पूजा, जिसके लिए मुसलमानों ने अपनी जमीन से दिया रास्ता
Uttar Pradesh News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में मजार के पास एक शिवलिंग मिला. अब इस पर पूजा की गई और रुद्राभिषेक किया गया. यह वही शिवलिंग है जिसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रास्ता दिया था.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रेदश के जिला गाजियाबाद में मौजूद मोदीनगर गांव आबिदपुर मानकी में मौजूद प्राचीन शिवलिंग पर पहुंचे बुधवार को हिंदू समुदाय के कई लोग पहुंचे. लोगों ने यहां पूजा की और रुद्राभिषेक किया. यहां हिन्दू युवा वाहिनी के लोग भी पहुंचे. पिछले दिनों यहां कब्रिस्तान की जमीन पर मजार के पास शिवलिंग मिला था. यह वही जगह है जहां पिछले दिनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों को शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अपनी जमीन से रास्ता दिया था.
शिवलिंग पर पूजा अर्चना
हिंदू समुदाय के लोगों ने पूजा की शुरुआत हनुमान चालीसा से की. इसके बाद विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया गया. सभी लोग अपने-अपने घरों से गंगा जल ओर दूध लेकर पहुंचे थे. आपसी सौहार्द्र ना बिगड़े इसके लिए प्रशानिक टीम भी मौजूद थी. मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. आबिदपुर मानकी गांव मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां हिंदुओं की आबादी महज 10 प्रतिशत ही है. लोगो का इल्जाम है कि किसी वक्त हिंदुओं की आबादी ज्यदा थी. धीरे धीरे लोग यह से चले गए. लेकिन अब हिंदू वाहिनी के लोगों का कहना है कि अब हम लोग हमेशा पूजा पाठ के लिए आएंगे.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: पीर के पास मिला शिवलिंग, 80% मुस्लिम आबादी वाले गांव ने लिया बड़ा फैसला
मजार के पास शिवलिंग
इसी हफ्ते मोदीनगर गांव आबिदपुर मानकी में कब्रिस्तान के पास बने मजार में शिवलिंग मिलने की खबर आई थी. शिवलिंग तक पहुंचने का रास्ता नहीं था. इस पर हिंदू संगठन ने शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग रास्ता और अहाता बनाए जाने की मांग की थी. मजार को लेकर हिंदू सगठन ने इल्जाम लगाया था कि दूसरे पक्ष के लोगों ने जानबूझकर शिवलिंग के पर मजार बनवा दी फिर शिवलिंग को चारदिवारी में कैद करने की कोशिश की. हालांकि इस मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया.
शिवलिंग के लिए दिया गया रास्ता
शिवलिंग तक पहुंचने के लिए मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने अपनी जमीन से रास्ता दिया. इसके बाद हिंदू संगठनों ने शिवलिंग का शुद्धिकरण किया और पूजा अर्चना की. इस मामले में प्रशासन की मौजूदगी में बातचीत की गई और शिवलिंग तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया गया. पहले शिवलिंग तक पहुंचने वाले रास्ते को एक बाउंड्री वॉल के जरिए अलग किया गया था. अब एक अलग रास्ता है. हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने मुस्लिम बहुल गांव के लोगों का शु्क्रिया अदा किया है. उनका कहना है कि यह काम काफी शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, जिसकी वजह से वह गांव का धन्यवाद देते हैं.