Jammu & Kashmir Court Holiday: जम्मू-कश्मीर की अदालतों ने कामकाज और छुट्टियों को लेकर अपनी तारीखों की घोषणा कर दी है. जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर 6 जनवरी 2025 से कोर्ट बंद रहेंगे. यह छुट्टियां 6 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक रहेंगी और इस दौरान कामकाज नहीं होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे होंगे कोर्ट के कामकाज 
जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ताशी रबस्तान ने जस्टिस मोक्षा खजूरिया काजमी को जम्मू विंग के लिए विकेशन जज मनोननीत किया है, जो 13 जनवरी से 21 जनवरी तक कामकाज देखेंगी.  इसी तरह जस्टिस वसीम सादिक नारगल 22 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक हाईकोर्ट में कामकाज देखेंगे. जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के श्रीनगर विंग के लिए जस्टिस राजेश सेकरी विकेशन जज होंगे जो 13 जनवरी 2025 से 21 जनवरी तक और जस्टिस मोहम्मद युसफ वानी 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक कामकाज देखेंगे.


कब से कब तक बंद रहेंगे कोर्ट 
कश्मीर विंग की जिला कोर्ट में 6 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ ही जो जिला कोर्ट किश्तवाड़, जिला डोडा, बटोत, गूल, बानिहाल, उखड़ाल, रामबन, बनी में और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कोर्ट में 15 दिनों की सर्दियों की छुट्टियां 4 जनवरी 20 जनवरी तक रहेंगी. इसके लिए प्रिंसिपल जिला एवं सेशनस जज और चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संबंधित जिलों के व्यवस्था करेंगे ताकि जरूरी आपराधिक कार्रवाई को लेकर उनका समय पर निपटारा किया जा सके.