Hemant Soren on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल 2024 को लेकर देश भर में सियासी बवाल जारी है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने वक्फ बिल को लेकर आज यानी 9 अक्टूबर को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ने कहा कि वह संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का कभी समर्थन नहीं करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, सीएम सोरेन ने यह टिप्पणी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान की. सीएम सोरेन ने कहा कि अगर संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया जाता है, तो हम इसका कभी समर्थन नहीं करेंगे.


मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया ये बड़ा दावा
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेस रिलीज के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने मौलाना सैफुल्लाह को समझाया कि विधेयक का उनका विरोध इस बात से उपजा है कि कैसे यह वक्फ अधिनियम को कमजोर और कमजोर करता है और वक्फ संपत्तियों के हड़पने का मार्ग प्रशस्त करता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, संघवाद और देश की बहुलवादी संरचना के खिलाफ है.


प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि मौलाना मोहम्मद ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड का परिचय मुख्यमंत्री से कराया और उन्हें विधेयक के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. बोर्ड के कार्यकारी सदस्य एस.क्यू.आर. इलियास ने अपना रुख दोहराया और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आदिवासियों और हाशिए पर पड़े वर्गों की आवाज के रूप में, हम आपसे अल्पसंख्यकों के दमन के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने की उम्मीद करते हैं.


सीएम सोरेन करेंगे मंत्रिमंडल के साथ बैठक
सीएम सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैंने हमेशा मुसलमानों के न्यायोचित मुद्दों का समर्थन किया है और आगे भी करता रहूंगा. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाऊंगा कि यह दुर्भावनापूर्ण विधेयक संसद में पारित न हो. कल, हम अपने मंत्रिमंडल में विधेयक का विरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित करेंगे.