Waqf Board Bill News: जेपीसी की कई बैठकों के बाद वक्फ बोर्ड से जुड़े दो संशोधन बिल पर रिपोर्ट तैयार हो गई है. अब इस मुद्दे पर समिति के सभी सदस्यों के साथ चर्चा की जाएगी. जेपीसी चीफ और बीजेपी के लोकसभा सांसद जगदंबिका पाल ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विपक्षी सांसदों ने काटा जमकर बवाल
हालांकि, समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने समिति का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की और कहा कि मसौदा कानून में बदलावों का अध्ययन करने के लिए उन्हें और वक्त चाहिए. गुरुवार को समिति की करीब छह घंटे बैठक हुई. समिति की बैठक में अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह समिति की आखिरी बैठक होगी और जल्द ही सदस्यों को मसौदा रिपोर्ट दी जाएगी. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.


लोकसभा स्पीकर से की जेपीसी चीफ की शिकायत
वहीं, विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को फोन किया और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. लोकसभा स्पीकर ने समिति से सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के आखिरी दिन अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. बैठक के बाद जेपीसी चीफ ने कहा, "हमारी रिपोर्ट तैयार है. हमारी कोशिश सबकी सहमति लेना होगा और कोई भी असहमति का नोट नहीं दे." 


क्या जेपीसी का बढ़ेगा कार्यकाल?
पाल ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ पांच दिनों में 29 घंटे से अधिक वक्त तक चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि संशोधन विधेयक को लेकर विभिन्न संगठनों के साथ 25 बैठकें की गईं. जब उनसे पूछा गया कि विपक्षी सदस्य समिति का कार्यकाल बढ़ाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से मिलने की बात कर रहे हैं, तो पाल ने कहा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार है. पाल ने कहा कि कार्यकाल बढ़ाने के बारे में लोकसभा अध्यक्ष का फैसला मान्य होगा.