Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. उस हिंसा में 5 मुस्लिम समुदाय के लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर खूब सवाल उठे थे. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से न्यायिक जांच आयोग का गठन कर पूरे मामले की जांच की आदेश दी गई.  इस बीच जांच आयोग की तरफ से दो बार संभल का दौरा किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब खबर है कि न्यायिक जाच आयोग आज यानी 30 जनवरी को संभल पहुची है. जांच टीम नजदिकी लोगों का ब्यान दर्ज कर सकती है. न्यायिक जांच आयोग गठन होने के बाद टीम 1 दिसंबर 2024 और 21 जनवरी 2025 को संभल मामले की जांच के सिलसिले में जा चुकी हैं.


गौरतलब है कि 21 जनवरी को जब जांच टीम संभल पहुंची तो 51 लोगों ने आयोग को मामले की जानकारी देने के लिए आवेदन पत्र दिया था. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज न्यायिक आयोग उन 51 लोगों का बयान दर्ज कर सकती है. जराए के तरफ से यह भी पता चला है कि संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली भी अपना बयान न्यायिक आयोग को दर्ज करा सकते हैं.


संभल में हुई हिंसा के वजह से इस इलाके को फिलहाल सेंसिटिव माना जा रहा है. इसी बीच  टीम जिस PWD गेस्ट हाउस में ठहरी है, उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. खबर है कि इसी गेस्ट हाउस में न्यायिक आयोग की टीम लोगों की बयान दर्ज करेगी.