भोपालः मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की भाजपा नीति सरकार में आरोपियों के घर तोड़े जाने की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध बताए जाने के बाद भी आरोपियों के घर तोड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार ने एक  मुस्लिम आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया है. आरोप है कि अदनाम मंसूरी नाम के एक 18 वर्षीय लड़के ने उज्जैन में   सोमवार को बाबा महाकालेश्वर की सवारी पर अपने घर की छत से थूक दिया था. इस मामले में कुल 3 लड़कों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दो नाबालिग और एक आरोपी बालिग है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि शहर के थाना खाराकुआं इलाके में यह घटना सोमवार 17 जुलाई को शाम 06.30 बजे घटी थी. इस मामले में इंदौर वार्ड 19 से भाजपा पार्षद व उज्जैन बजरंग दल ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले का एक कथित वीडियो भी उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें आरोपी अपने घर की बालकनी से नीचे थूकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के बाद बजरंग दल के लोगों ने जुलूस भी निकाला था और उसमें नारेबाजी भी की थी. दल के लोगों ने थाने के पास खड़े होकर ’ गोली मारो सा.. को उजैन के गद्दारों’ को जैसे नारे लगाए थे. घटना के एक दिन बाद ही तीनों आरोपियों के मकानों को चिन्हित किया गया, जिसमें से एक के कथित अवैध मकान को नगर निगम राजस्व की टीम ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया. 
इस मामले में एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि दो नाबालिग आरोपियों को बाल गृह और एक बालिग आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. 

 इससे पहले बीते दिनों भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी शख्स पर पेशाब किए जाने के बाद सरकार ने आरोपी शुक्ला के कथित अवैध निर्माण के एक हिस्से को गिरा दिया था. भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने अपने ही सरकार के इस कार्रवाई का विरोध करते हुए इसपर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि गलत को गलत और सही को सही कहने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है. वहीं इस मामले में आरोपी शुक्ला की पत्नी कोर्ट भी जा चुकी है. 


Zee Salaam