Muslim Dominated Assembly Seat Results: इन सीटों पर बहुमत में है मुसलमान, फिर भी जीते BJP उम्मीदवार
Muslim Dominated Assembly Seat Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव भी काफी दिलचस्प रहे, जहां मुस्लिम-यादव बहुल सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Muslim Dominated Assembly Seat Results: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव हुए हैं. जिसमें कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. जबकि कई उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों से भी कई मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा. इन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार हार गए और बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की.
Kundarki विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि Uttar Pradesh के Kundarki विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट रामवीर सिंह (RAMVEER SINGH) ने 1 लाख 44 हजार 791 वोटों से सपा कैंडिडेट मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) को करारी शिकस्त दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि Kundarki विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल सीट हैं. यहां 60 फीसद मुस्लिम वोटर्स हैं. हालांकि जिस दिन इस सीट पर चुनाव हुआ, उस दिन प्रशासन पर सवाल उठे थे. प्रशासन पर मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने का आरोप लगा था. हालांकि प्रशासन ने दो इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया था.
यूपी के इन मुस्लिम सीटों पर सपा की करारी शिकस्त
उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर आरएलडी (राष्ट्रीय लोकदल) के कैंडिडेट मिथलेश पाल ने 30 हजार 796 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा कैंडिडेट सुम्बुल राणा को हराया है. आरएलडी उम्मीदवार मिथलेश पाल को 84 हजार 304 वोट मिले हैं. जबकि सुम्बुल राणा को 53 हजार 508 वोट मिले. मीरापुर विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है. जहां बीजेपी गठबंधन जीत दर्ज की है. इसके अलावा फूलपुर और करहल भी मुस्लिम-यादव बहुल सीटें हैं. जहां सपा की करारी हार हुई है.
महाराष्ट्र में मुस्लिम बहुल सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स की हार
वहीं, महाराष्ट्र में भी कई मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर मुस्लिम कैंडिडेट्स की हार हुई है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इम्तियाज जलील का है. जो आखिरी राउंड की गिनती में IMTIAZ JALEEL SYED 2 हजार 161 वोट से हार गए. औरंगाबाद ईस्ट सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट ATUL MORESHWAR SAVE ने जीत दर्ज की है. बीजेपी कैंडिडेट को 93 हजार 274 वोट मिले. जबकि इम्तियाज जलील को 91 हजार 113 वोट मिले. इसके अलावा औरंगाबाद वेस्ट सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के कैंडिडेट JAISWAL PRADEEP SHIVNARAYAN ने जीत दर्ज की है. यहां भी AIMIM कैंडिडेट SIDDIQUI NASERUDDIN TAQUIUDDIN की हार हुई है. महाराष्ट्र में ऐसे कई सीट हैं, जहां मुस्लिम कैंडिडेट्स की हार हुई है.
असम में मुस्लिम बहुल सीटों पर बीजेपी की जीत
वहीं, असम में 5 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इन सभी 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा SAMAGURI सीट की हो रही हैं. क्योंकि ये विधानसभा मुस्लिम बाहुल सीट है. इस सीट से कांग्रेस कैंडिडेट TANZIL HUSSAIN चुनावी मैदान में थे. जबकि बीजेपी से DIPLU RANJAN SARMAH चुनावी मैदान में थे. बीजेपी कैंडिडेट ने कांग्रेस कैंडिडेट को 24 हजार 501 वोटों से हरा दिया. इतना ही नहीं कई और सीट हैं. जहां बीजेपी के कैंडिडेट जीतने में कामयाब हुए हैं.
बिहार में एनडीए को मिली जीत
बिहार के बेलागंज भी मुस्लिम बाहुल विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां भी जदयू के कैंडिडेट MANORAMA DEVI ने राजद के कैंडिडेट VISHWANATH KUMAR SINGH को 21 हजार 391 वोटों से करारी शिकस्त दी है. इतना ही नहीं इस सीट से जन सुराज के कैंडिडेट्स को सिर्फ 17 हजार 285 वोट मिले हैं. वहीं, बिहार के कई सीटों पर मुस्लिम-यादवों का दबदबा है. यानी मुस्लिम यादव ज्यादा वोटर्स हैं. फिर भी यहां से बीजेपी ने जीत हासिल की है.