संभल मस्जिद विवाद पर मायावती की आई प्रतिक्रिया, सुप्रीम कोर्ट से की ये अपील
Mayawati Reaction On Sambhal Masjid: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने संभल मस्जिद को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. BSP की नेशनल प्रेसिडेंट ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है. शाही मस्जिद में आज जुमे की नमाज 1:30 बजे अदा की जाएगी.
Mayawati Reaction On Sambhal Masjid: शाही मस्जिद को लेकर संभल में तनावपू्रण माहौल बना हुआ है. सर्वे के आदेश के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग नाखुश हैं. जुमे की नमाज को लेकर PAC, RAF और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. जिले के डीएम और एसपी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. BSP की नेशनल प्रेसिडेंट ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, "यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें नेशनल चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में है, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार और मा. सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए."
क्या है पूरा मामला?
बता दें, संभल शाही मस्जिद को लेकर जिस दिन अपील की गई उसी दिन सुनवाई की गई और इसके बाद फिर मस्जिद का सर्वे का आदेश दे दिया गया. जो मुस्लिम सुदाय के लोगों को नागवारा गुजर रहा है. दरअसल, हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि इस मस्जिद से पहले यहां पर मंदिर हुआ करता था. मंदिर को ही तोड़कर यह मस्जिद बनवाई गई थी. वहीं, मुसलमानों ने कहा कि यह मस्जिद कई सौ साल पुरानी है और इस मस्जिद का बहुत पुराना इतिहास है, जो मस्जिद के अंदर लिखे पत्थर पर दर्ज है.
कितने बजे होगी जुमे की नमाज?
संभल शाही जामा मस्जिद में आज जुमे की नमाज 1:30 बजे अदा की जाएगी. वहीं, मस्जिद कमेटी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने मुहल्ले की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें. कमेटी ने अपील करते हुए कहा कि शाही जामा मस्जिद में आस पास के जो लोग नमाज पढ़ते आए हैं वही आज जुमे की नमाज भी पढ़ने आएं. कमेटी ने ऐसा इसलिए कहा है ताकि कानून व्यवस्था में किसी भी तरह से व्यवधान पैदा न हो. उन्होंने लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है.