Meerut: वजू की और फिर फज्र की पढ़ी नमाज, मस्जिद से कीमती सामान लेकर फरार हुआ शख्स
Meerut: मेरठ की एक मस्जिद में चोरी का मामला समाने आया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. यह शख्स मस्जिद में नमाज पढ़ता है और सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता है.
Meerut: मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नमाजी नमाज पढ़ने आया और लाखों का सामान चोरी करके ले गया. चोर टोपी लगाकर मस्जिद में घुसा था. वज़ू की, फज्र की नमाज अदी की और चोरी करके फरार हो गया.
मेरठ में हैरान कर देने वाला मामला
आरोपी ने लोगों के साथ फज्र की नमाज अदा की और जब मस्जिद खाली हुई तो, इसके बाद युवक ने कीमती सामान समेटना शुरू कर दिया. थैले में सारा सामान भरा और वहां से रफू चक्कर हो गया. जब इमाम मस्जिद में पहुंचे तो उन्हें वहां से सामान गायब मिला.
सीटीवी फुटेज खंगाला
इसके बाद लोग इकट्ठा हुए तो सीसीटीवी फुटेज खंगालने का फैसला किया गया और शख्स वहां से थैले में सामान भरता दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी, पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीव फुटेज को अपने कब्जे में लिया. फुटेज के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
किस इलाके में हुई चोरी
यह चोरी कोतवाली इलाके के चेयरमैन वाली गली में पूर्वावाली मस्जिद में हुई है. यहां के ईमाम शान मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक शख्स फज्र की नमाज में आया था. वह काफी देर तक लोगों का इंतेजार करता रहा. जब सब आ गए तो उसने सबके साथ बैठकर नमाज पढ़ी, जब लोग घर चले गए तो उसने चोरी को अंजाम दिया.
क्या-क्या हुआ चोरी
रिपोर्ट के मुताबिक स्टेबलाइजर चोरी था जिसकी वजह से पूरी मस्जिद में अंधेरा था. इसकेसाथ ही अजान के लिए इस्तेमाल होने वाला एंपलीफायर और माइक भी गायब था. इसके साथ ही कई दूसरा सामान भी चोरी किया हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
कई बार हो चुकी है चोरी
मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने बताया कि मस्जिद में कई बार चोरी हो चुकी है. यहां से कई बार कीमती सामान गायब हुआ है. जिसकी उन्होंने मस्जिद कमेटी से भी शिकायत की थी. जिसके बाद यहां कैमरे लगाने का फैसला किया गया था. इसके बाद चोरियां रुक गई थीं. अब फिर चोरी होने लगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी वहां का नहीं है वह बाहर से आया और चोरी करके फरार हो गयाय