Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज (इलाहाबाद) में महाकुंभ चल रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हिंदू मुस्लिम भाईचारे वाली खबर सामने आई है. बुलंदशहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से महाकुंभ में आए श्रधालुओं की सलामती के लिए दुआ की गई है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान और मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से बन्ने शरीफ के मजार पर चादर पोशी की गई. इसके साथ ही महाकुंभ आयोजन का सही सलामत खत्म होने की दुआ मागीं गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बन्ने शरीफ मजार पर दुआ
दरअसल, मंगलवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ हो गई, जिसमें लगभग 30 लोगों की मौत की खबर है और कई घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद देश भर से महाकुंभ में आए श्रधालुओं के परिवार चिंता में हैं. इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समुदाय की तरफ से बुधवार को बन्ने शरीफ मजार पर महाकुंभ के पीड़ितों के लिए दुआ की गई. और यह पैगाम दिया गाया कि भले ही हम अलग-अलग धर्म को मानते हैं, पर इस मुश्किल वक्त में हम सब पीड़ितों के साथ हैं.


यह भी पढ़ें: भारी भीड़ के बीच कुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे मुस्लिम डायरेक्टर; कहा- बात संस्कृति की है


मुसलमानों की हो रही तारीफ
बाबा बहाउद्दीन बदरुल हिन्द (बन्ने शरीफ) के मजार पर मुस्लिम समुदाय के लोग और मदरसा के छात्रों की तरफ से महाकुंभ के भगदड़ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई. इसके साथ जख्मी लोगों के जल्द ठीक होने की भी दुआ मांगी गई. अब देश भर में इस कदम की तारिफ हो रही है. 


कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अल्लाह भगदड़ में मारे गए लोगों को जन्नत अता फरमाए, साथ ही उन्होंने सरकार पर जबानी हमला करते हुए कहा कि यह हादसा VIP कल्चर को बढ़ावा देने से हुआ है. उन्होंने सरकार से मांग की कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को मुआवजा दें. उन्होंने ये भी कहा कि योगी सरकार जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करे.