Muslim Girls on Tauqeer Raza: बरेली से ताल्लुक रखने वाले मौलाना तौकीर रजा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर संगीन इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि हिंदू लड़के मुस्लिम लड़िकियों को बर्गला रहे हैं और उनसे शादी कर रहे हैं. उनके बयान का कुछ मौलानाओं ने सपोर्ट किया है तो वहीं RSS के नेताओं ने मुखालफत की है. इस मु्द्दे पर मुसलमान लड़कियों ने बयान दिया है. मुस्लिम लड़कियों का कहना है कि वह मौलाना के बयान से सहमत नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़कियों के बयान
मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली उरूज सैफी का कहना है कि "सब लोग अपने ऊपर डिपेंडेंट हैं. ऐसा नहीं है कि किसी को बर्गलाया जा रहा है. लड़कियां खुद अपने आपको समझें. ऐसा कुछ नहीं है कि मुस्लिम लड़कियों के साथ जबरदस्ती की जा रही है. लड़कियां जो करती हैं वह अपनी मर्जी से करती हैं."


अपने धर्म को पालन करें
मंतशा सैफी का इस मामले पर कहना है कि "जो भी मुस्लिम लड़कियां हैं वह अपने मजहब में शादी करें. जो भी हिंदू हैं वह अपने धर्म में शादी करें. मौलाना तौकीर रजा की बात से हम इत्तेफाक नहीं रखते." इरम सैफी का कहना है कि "मुस्लिम लड़कियां अपने ईमान को पक्का रखें और अपने ही धर्म में शादी करें. हिंदू लड़कियों से मैं कहना चाहूंगी कि वह अपने धर्म में शादी करें. अपने धर्म का पालन करें."


नशे के खिलाफ मुहिम
दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि मुस्लिम नौजवानों को साजिश के तहत नशे में धकेला जा रहा है. "इन नौजवानों की तवज्जो किसी पर नहीं है. उनकी बहनें कहां जा रही हैं, इस पर ध्यान नहीं है. उनकी बहनें इसलिए भाग रही हैं क्योंकि उन्हें लगता है मेरे घरवाले इस लायक नहीं कि उनकी शादी हो सके. भाई नशे में पड़ा है, काम नहीं करता है. अगर हम इन नौजवानों को रोकने में कामयाब हो गए, तो हम इस चीजों को ठीक कर सकते हैं."