Aligarh Muslim News: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ा कदम उठाया है. जिले में मौजूद कमालपुर गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने मांग की है कि गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी जाए. उनका कहना है कि गांव में कुछ बाहरी लोग आते हैं और गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि गांव में बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगाने से गांव में शांति बनी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मु्स्लिम समुदाय की मांग
कमालपुर गांव में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि "कुछ बाहरी लोग जबरन गांव में बने पथवारी मंदिर पर घंटा लगाने की बयानबाजी कर इलाके की शांति को भंग करना चाहते हैं." कमलापुर गांव से ताल्लुक रखने वाले सराफत अली मुन्ना खां, अनवार खां, हाजी नासीर समेत कई लोगों ने डीएम को शिकायती खत दिया है. अपने खत में इन लोगों ने लिखा है कि "गांव काफी संवेदनशील है."


यह भी पढ़ें: विवादों की वजह से नहीं, इस काम के लिए सुर्खियों में हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, लोगों को हो रहा गर्व


मंदिर के पास मस्जिद
खत के मुताबिक "यहां की मुस्लिम आबादी में एक चबूतरा बना हुआ है. इस पर पथवारी का मंदिर बना है. इसी के पास मस्जिद बनी है." बताया जाता है कि 22 दिसंबर को चबूतरे पर किसी ने चुपके से लोहे का जाल लाकर रख दिया. जाल के बारे में जब जानकारी करने की कोशिश की गई, तो दूसरे समुदाय के लोगों ने गैर जरूरी बयानबाजी करनी शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.


बाहरी लोगों पर पाबंदी
हिंदूस्तान ने लिखा है कि दोनों समुदायों की आपसी सहमति से जाल लगाने पर सहमति बनी. यह भी तय किया गया कि इसके बाद कोई काम नहीं होगा. लेकिन अब कुछ लोग बयानबाजी कर रहे हैं कि यहां घंटा लगाया जाएगा. इसकी मुखालफत करने पर गलत बयानबाजी की जा रही है. इल्जाम है कि यह काम बाहरी लोग करते हैं. ऐसे में मुस्लिम समुदाय ने मांग की है कि बाहरी लोगों के गांव में आने पर पाबंदी लगाई जाए.