आजादी के वक्त पाकिस्तान में कितने मुसलमान थे? हैरान कर देंगे आंकड़े
Independence Day: आजादी के बाद जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब बहुत से हिंदू भारत आए और बहुत से मुस्लिम पाकिस्तान चले गए. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आजादी के वक्त पाकिस्तान में कितने मुसलमान थे.
भारत-पाक बंटवारा
भारत को जब आजादी मिली, उसके बाद भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ. इस बंटवारे में लोग एधर से उधर चले गए.
कितने मुसलमान थे
भारत से अलग होकर जब पाकिस्तान बना, तब पाकिस्तान में कितने मुसलमान थे, आइए इस बारे में जानते हैं.
आजादी से पहले
भारत को जब आजादी मिली, उससे कुछ साल पहले भारत की जनगणना हुई थी. साल 1941 में भारत की जनसंख्या 36 करोड़ थी.
आजादी के बाद पाकिस्तान
भारत को आजादी मिलने के बाद पाकिस्तान अलग हो गया. इसके बाद दोनों देशों के आबादी के आंकड़े सामने रखे गए.
82 लाख
आंकड़ों के मुताबिक उस वक्त पाकिस्तान की आबादी 82.15 लाख थी. तब पाकिस्तान में मुसलमानों की आबादी का प्रतिशत 77.34 फीसद था.
63 लाख
इस हिसाब से आजादी के वक्त पाकिस्तान की आबादी 63.54 लाख थी. इसके बाद यहां मुसलमानों की आबादी बढ़ती गई.
25 करोड़
आज पाकिस्तान की आबादी 25 करोड़ 17 लाख है. इसमें मुसलमानों की आबादी तकरीबन 24 करोड़ 07 लाख है.