Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे की पुलिस ने बेंगलुरु के एक मदरसे में पढ़ने वाले 10 साल के लड़के का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के इल्जाम में मदरसे के एक शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है. एक अफसर ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीड़ित के माता-पिता ठाणे शहर के शील-फाटा इलाके के रहने वाले हैं, इसलिए उन्होंने यहां पुलिस से राब्ता किया, जिसके बाद मंगलवार को केस दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के ने अपराध के बारे में बताया
पीड़ित ने अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच बेंगलुरु के मदरसे में पढ़ाई की थी. शील-दैघर पुलिस थाने के अफसर ने बताया कि "22 साल के मुल्जिम पीड़ित को सुविधा के अतिथि कक्ष में बुलाता था, जहां उसने कथित तौर पर कई मौकों पर लड़के का यौन उत्पीड़न किया." अफसर ने बताया कि "मुल्जिम ने पीड़ित और उसके पिता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. बाद में लड़के ने अपने माता-पिता को अपराध के बारे में बताया."


यह भी पढ़ें: मदरसा बोर्ड तो रहेगा लेकिन वो अब नहीं दे पाएगा कामिल (BA) और फाजिल (MA) की डिग्रियां


मां की शिकायत पर केस दर्ज
अफसर ने बताया कि "लड़के की मां की शिकायत की बुनियाद पर पुलिस ने मंगलवार को मुल्जिम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.