Qasem Soleimani: देश भर में ईरानियों ने अपने टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में हत्या की पांचवीं वर्षगांठ मनाई. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स के पूर्व कमांडर सुलेमानी और इराकी मिलिशिया नेता अबू महदी अल-मुहांडिस 3 जनवरी, 2020 को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे. ईरान ने इस हत्या की निंदा "राज्य आतंकवाद" के कृत्य के रूप में की थी.


खिराजे अकीदत के लिए उमड़े लोग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को तेहरान और सुलेमानी के होमटाउन केरमान सहित देश भर के शहरों में खिराज अकीदत के प्रोग्राम्स कराए गए , जिनमें उनके साथ साथ दूसरे "रजिस्टेंस फोर्स के शहीदों" को सम्मानित किया गया. इस दौरान भारी तादाद में लोग दिखाई दिए. जिन्होंने हाथों में सुलेमानी की तस्वीर पकड़ी हुी थी.


प्रोग्राम में सीनियर अफसरान हुए शामिल


तेहरान में इमाम खुमैनी के मोसल्ला प्रेयर हॉल में एक बड़ी सभा हुई, जिसमें राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन, न्यायपालिका प्रमुख ग़ुलाम हुसैन मोहसेनी-एजेई और संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ़ सहित सीनियर अफसरान शामिल हुए. इस दौरान प्रोग्राम में आईआरजीसी चीफ होसैन सलामी और कुद्स फोर्स कमांडर इस्माइल कानी जैसे सैन्य कमांडर और सुलेमानी के परिवार के मेंबर भी मौजूद थे.



प्रोग्राम में मरने वालों की तस्वीरें


प्रोग्राम में मौजूद लोगों ने रीजन ग्रुप्स के अन्य मारे गए कमांडरों के साथ-साथ सुलेमानी और मुहंदिस की तस्वीरें भी अपने हाथों में पकड़ी हुई थीं. हॉल में सुलेमानी, मुहंदिस, हिजबुल्लाह के मृतक नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह और पूर्व हमास प्रमुख इस्माइल हनीयेह की बड़ी तस्वीरें लगाई हुई थीं.


 



इस दौरान राष्ट्रपति पेजेशियन ने मुसलमानों के बीच मतभेद पैदा करने के "दुश्मनों" की कोशिशों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारा कर्तव्य है कि हम ऐसी साजिशों को विफल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें, और दुश्मनों को अपने बुरे मकसदों को पूरा करने के लिए मुसलमानों के बीच मतभेदों का फायदा उठाने से रोकें."