UP News: फेंक दिया शादी का खाना... छीन लिए पैसे... रामपुर पुलिस पर लगे गंभीर इल्जाम
Rampur News: यूपी पुलिस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. एनकाउंटर से लेकर रंगदारी वसूलने तक के आरोप लग चुके हैं. इस बीच रामपुर पुलिस पर गंभीर इल्जाम लगे हैं. जिसका जवाब पुलिस को देना है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बीफ की अफवाह पर एक शादी समारोह में पहुंची पुलिस पर तोड़फोड़ और लूटपाट का आरोप लगा है. इस बीच, रामपुर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव से मोहम्मद अहमद की बेटी की बारात आई थी. मेहमानों को खाना परोसा जा रहा था. तभी अफवाह फैल गई कि खाने में गौमांस है. खाने में गौमांस की अफवाह पर पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और खाना फेंक दिया. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने भात में दिए गए पैसे भी छीन लिए और लोगों से मारपीट भी की. परिजनों ने यह आरोप लगाया है.
एसपी ने दी सफाई
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि भोट थाना क्षेत्र के धनीपुरा में पुलिस पूर्व में हुए विवाद में गई थी, लेकिन आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस टीम एक स्थान पर पहुंची जहां पर शादी समारोह चल रहा था. यह आरोप उन लोगों ने लगाए थे जिनके परिवार में शादी हो रही थी. उनकी जांच की गई है और सही तथ्यों के मुताबिक, कार्रवाई की जाएगी. जिनके यहां कार्यक्रम था या अन्य जो भी जानकारी मिली है. गोमांस और पैसे लूटने की बात झूठी पाई गई है.
पुलिस पर लग चुके हैं कई गंभीर इल्जाम
गौरतलब है कि इससे पहले भी यूपी पुलिस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. एनकाउंटर से लेकर रंगदारी वसूलने तक के आरोप लग चुके हैं. हाल ही में बहराइच मामले में पुलिस ने आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगे थे.
4 अगस्त को फिरोजाबाद के सिरसागंज के व्यापारी राकेश जैन से 7 लाख रुपये की लूट हुई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने गौरव यादव और शरीफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मार दी थी. जिसके बाद आरोपी गौरव यादव की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.