Afzal Ansari on Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद देश और प्रदेश का राजनीतिक पारा हाई हो गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सपा नेता और गाजीपुर से लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संभल हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफजाल अंसारी ने कहा, "यह हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. सोची समझी रणनीति के तहत पहले उत्तेजना फैलाई गई और फिर नियंत्रण करने के नाम पर बेगुनाहों के साथ गलत कार्रवाई की गई. प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि नब्बे फीसद जनता ने व‍िपक्ष को नकारा है. अगर यही व्यवस्था रहा तो एक दिन प्रधानमंत्री मोदी को सौ फीसद जनता स्वीकार कर लेगी. 


अफजाल अंसारी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी बताएं कि क्या झारखंड, बंगाल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है. इन राज्यों में बीजेपी को जनता ने खारिज कर दिया. उनका फोकस कहां है, सब जानते हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जो जीत दर्ज की है, उन लोगों का पहले नाम निकाल कर पढ़ लीजिए, खुद ये बात भाजपा को नहीं पचेगी. पीडीए के लोग ही जीत गए है, कतार भले कोई हो.


बीजेपी सांसद ने हिंसा की निंदा
उधर, संभल हिंसा को लेकर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की हम निंदा करते है. जो कुछ हुआ है, उसकी जांच की हम मांग करते है. जो भी इस मामले में इल्जाम है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साक्षी महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र में हमने इतिहास बनाया है और उत्तर प्रदेश में भी हमने इतिहास रचने का काम किया है. दुर्भाग्य से विपक्ष बौखला गया है.