Sania Mirza Appointed Dubai Sports Ambassador: भारत और दुनियाभर में मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को दुबई स्पोर्ट्स एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. इनके साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेट हरभजन सिंह को भी दुबई स्पोर्ट्स एम्बेसडर किया गया है. दुबई में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया गया है. इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को योगदान के बारे में बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सानिया को मिला बड़ा सम्मान
भले ही सानिया मिर्जा ने खेल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उन्हें आज भी उनके खेल के लिए सम्मान मिलता है. सानिया मिर्जा का सम्मान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. अब उन्हें एक बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी मिली है. सानिया 12 नवंबर को दुबई स्पोर्ट्स रिट्रीट नाम के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उन्हें दुबई स्पोर्ट्स एम्बेसडर नियुक्त किया गया.


सानिया का दूसरा घर है दुबई
स्टार खिलाड़ी को सम्मान मिलने बाद उनके चाहने वाले, करीबी और रिश्तेदार बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस कार्यक्रम से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. सानिया मिर्जा काफी समय से दुबई में रह रही हैं. वह वहां अपने बेटे के साथ रहती हैं. दुबई सानिया मिर्जा का दूसरा घर है. वह पाम जुमेराह में एक आलीशान घर में रहती हैं, जहां इजहान पढ़ाई कर रहे हैं और वह दुबई में फुटबॉल की प्रैक्टिस भी करते हैं. यही वजह है कि शेख हमदान ने उन्हें अहम जिम्मेदारी दी है. सानिया मिर्जा को दुबई का स्पोर्ट्स एम्बेसडर बनाया गया है.


कई आवार्ड है सानिया के नाम
सानिया भारत ही नहीं बल्की दुनियाभर में मशहूर टेनिस खिलाड़ी रही हैं. 2003 से 2013 में लगातार एक दशक तक उन्होंने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यू टी ए) के एकल और डबल में शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी के रूप में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रही. सिर्फ 18 साल की उम्र में वैश्विक स्तर पर चर्चित होने वाली इस खिलाड़ी को 2006 में 'पद्मश्री' सम्मान दिया गया था. वे यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है. उन्हें 2006 में अमेरिका में विश्व की टेनिस की दिग्गज हस्तियों के बीच डब्लूटीए का 'मोस्ट इम्प्रेसिव न्यू कमर अवार्ड' दिया गया था. उन्होंने चार ओलंपिक 2008 बीजिंग, 2012 लंदन, 2016 रियो और 2020 टोक्यो में भी हिस्सा लिया था.