Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक मुस्लिम महिला से एक निजी एंबुलेंस में यौन शोषण का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने एंबुलेंस के आरोपी हेल्पर ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि और एंबुलेंस ड्राइवर को फरार है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक आरोपी गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर), लखनऊ, जितेंद्र कुमार दुबे ने गुरुवार को बताया, "एंबुलेंस के आरोपी हेल्पर ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी टीमें आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं."


क्या है पूरा मामला
दरअसल, सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली मुस्लिम महिला का शौहर हारिस काफी बीमार था. वह उसे इलाज के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले गई थी. जहां, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पैसे न होने की वजह से वह अपने शौहर को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर अस्पताल की एंबुलेंस से सिद्धार्थनगर लौट रही थी, तभी एंबुलेंस चालक और हेल्पर ने बहाना बनाकर महिला को गाड़ी के केबिन में बैठा लिया. जहां दोनों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की.


महिला ने किया विरोध, तो शौहर को फेंका बाहर
महिला ने जब इसका विरोध किया तो एंबुलेंस चालक और हेल्पर ने उसके बीमार पति का ऑक्सीजन हटाकर उसे बाहर फेंक दिया. जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई. इस बीच महिला ने 112 डायर किया और पुलिस की मदद से पीड़िता के पति की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला के शौहर की मौत हो गई. 


महिला ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
इसके बाद महिला ने लखनऊ में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. महिला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की मकामी पुलिस ने पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. जिसकी वजह से आरोपी फरार हो गए. शौहर की मौत के कुछ दिन बाद महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.यह घटना 30 अगस्त की है.