Sitapur Madrasa News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बार फिर अवैध मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. एसडीएम शिखा शुक्ला के आदेश पर मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.  यह कार्रवाई बीजेपी नेता और सेक्टर प्रभारी आशीष चौधरी की शिकायत के बाद की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता के शिकायत के बाद चला बुलडोजर
आशीष चौधरी ने कुछ सप्ताह पहले एसडीएम महमूदाबाद को ज्ञापन देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी. इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच की और गुरुवार को बुलडोजर से मदरसे को ध्वस्त करा दिया. एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि यह अवैध कब्जा सरकारी खलिहान की जमीन पर था और अब इसे पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, खलियान की जमीन पर कई सालों से अवैध मदरसा बना हुआ था, जिसको हटाने के लिए महमूदाबाद तहसील प्रशासन ने कई बार अवैध मदरसा संचालकों को नोटिस जारी किया था, लेकिन मदरसा नहीं हटाया गया, जिसके बाद एसडीएम ने तहसील और पुलिस बल के साथ बुलडोजर की कार्रवाई की. 


मदरसा कब बना?
मदरसे का निर्माण करीब 40 साल पहले वसीम बेटे अहमद और समीउद्दीन पुत्र हबीब ने कराया था. हालांकि इस मदरसे का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था और यह बिना किसी मान्यता के चल रहा था. साल 2018 में कोर्ट ने मदरसे को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब बीजेपी नेता और ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने इसे हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है.


 बुलडोजर कार्रवाई पर रोक 
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद यूपी प्रशासन उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन जारी है. यूपी प्रशासन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश के कई जिलों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.