यहां कोई गैर नहीं बल्कि मुसलमान पड़ोसी से तंग आकर ही महिला घर बेचकर करना चाहती है पलायन
Hathras News: हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों से तंग आकर एक परिवार घर छोड़ने पर मजबूर है. पीड़ित घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे हैं. दरअसल पीड़ित परिवार वालों ने गै-तस्करी की शिकायत की थी.
Hathras News: यूपी के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों से तंग आकर एक परिवार घर छोड़ने पर मजबूर है. पीड़ित घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगे हैं. दरअसल पीड़ित परिवार वालों ने गै-तस्करी की शिकायत की थी. इसके बाद दबंग लगातार पीड़ित परिवार को जान मारने की धमकी दे रहे हैं. दबंगों के तंग आकर परिवार के बच्चियां स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. इतना ही नहीं पिछले कई दिनों एक बच्ची पर एसिड अटैक कर चुके हैं. पीड़िता ने कहा कि पुलिस मुल्जिमों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. यह पूरा मामला सिकंद्राराऊ थाना इलाके का है.
हो चुका है एसिड अटैक
हाथरस जिले के थाना सिकंदरा राऊ कस्बे के मोहल्ले नगला शीशगढ़ की रहने वाली दो लड़कियों नाजिया और कहकशां का इल्जाम है कि उनके ही मोहल्ले के गौकश दबंग लोगो की शिकायत करना भारी पड़ गया है, दबंग मुल्जिमों के जरिए लड़कियों और उसके परिवारीजनों को लगातार मारा पीटा जा रहा है, यहां तक की 5 महीने पहले लड़कियों के ऊपर एसिड अटैक भी कर दिया था.
डर से छूट गई पढ़ाई
जिसमे एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गई थी, मुल्जिमों के डर से एक लड़की जो वकालात की स्टूडेंट है उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है. वहीं दूसरी बहन ने इन लोगों के ड़र से स्कूल में एडमिशन ही नहीं ले पाई है, लगातार दबंगों की धमकियों के डर से परिजनों ने दबंगो के नाम लिखकर मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगा दिया है.
जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
पीड़ितों का इल्जाम है कि पुलिस प्रशासन के जरिए उनकी नहीं सुनी जा रही है, पीड़िता का कहना है कि पहले भी इनके खिलाफ हम लोग मुकदमा दर्ज कर चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस के जरिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते इन लोगों के हौसले बुलंद हैं. लड़कियों ने पुलिस से गुहार लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है, जो जमकर वायरल हो रहा है, घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगे हुए हैं, बताया जा रहा है कुछ दबंग अभी जेल से छुटकर आए हैं और वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
Zee Salaam