बेरलीः मुस्लिम लड़कियों द्वारा हिंदू लड़कों से की जा रही शादी की खबरों के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक और ऐसी खबर आई है, जिसमें कथित तौर पर तलाकशुदा एक मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि लड़की हिंदू देवता भगवान कृष्ण की भक्त थी और उनकी पूजा करती थी. इस बात से नाराज होकर उसके पति मोहसिन ने उसे तलाक दे दिया था. इसके बाद लड़की अपने एक बचपन के हिंदू दोस्त के संपर्क में आई और कुछ दिनों बाद उससे शादी कर ली. लड़की ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म भी अपना लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहनाज अब बन गई आरोही
यह मामला बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के ढकनी राजपुरा गांव की रहने वाली शहनाज का है. 2018 में  शनाज का निकाह एक मुस्लिम लड़के से हुआ था, लेकिन वह बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी, और अक्सर उनकी पूजा करती थी. इस बात को लेकर शहनाज के घर वाले भी विरोध करते थे, कि ये इस्लाम के मुताबिक सही नहीं है. शादी के बाद भी वह भगवान श्री कृष्ण की पूजा करती थी. जब यह बात उसके ससुराल में पता चली तो पहले उसे ऐसा करने से रोका गया और जब वह नहीं मानी तो शादी के तीन माह बाद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. 



बचपन के दोस्त पवन से किया विवाह 
शहनाज अपने पति से तलाक के बाद अपने बचपन के एक हिंदू दोस्त के संपर्क में आ गई. उसकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी करने का फैसला किया. दोनों ने अपना छोड़ दिया और बरेली पहुंचकर अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी कर ली. ये वही जगह है जहां मुस्लिम लड़कियों का विवाह हिंदू युवकों से पूरे विधि विधान से कराया जाता है. विवाह से पहले अगस्त मुनि आश्रम में महंत केके शंखवार ने शहनाज का सनातन धर्म के मुताबिक शुद्धिकरण कराया और मंत्र उच्चारण के बीच सनातन धर्म के मुताबिक विवाह कराया. शादी करने के बाद शहनाज ने अब अपना नाम भी हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक आरोही रख लिया है. 


दोनों को है परिवार से जान का खतरा
लड़की ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. लड़की का कहना है कि उसको अपने परिवार से जान का खतरा है. शहनाज ढकनी के साबिर अली की बेटी है. उसने बताया कि उसका पति उसे बहुत मारता-पीटता था. उसे भी हिंदू धर्म में ज्यादा इंटरेस्ट था. उसने बताया कि वह पवन को पहले से जानती थी. बहुत पहले उसके साथ पढ़ाई की थी.


Zee Salaam