Bijnor Waqf Shop: उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, बिजनौर राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम ने कलेक्ट्रेट के पास में मौजूद 9 दुकानों को सील कर दिया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने दुकानों को सील करने का नोटिस भी दिया है. प्रशासन के इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पास वक्फ बोर्ड की 9 दुकानें हैं. दुकान मालिकों के पास नक्शा नहीं था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इन सभी दुकानों को सील कर दिया. प्रशासन ने पहले दुकानदारों को नक्शा दिखाने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन दुकानदार नक्शा नहीं दिखा पाए, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. इससे पहले भी वक्फ की 12 दुकानों को सील कर दिया गया था.


रोजी-रोटी पर संकट
दुकान सील होने के बाद दुकानदारों ने कहा कि वे पिछले कई सालों से इन दुकानों में कारोबार कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा उनकी दुकानें सील करने की कार्रवाई से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.


कब बनी थी दुकानें
दुकानदारों का कहना है कि सभी दुकानें कचहरी वाली मस्जिद की हैं, जो वक्त बोर्ड के अधीन है. दुकानें 1986 में बनी थीं, तब नक्शा पास नहीं हुआ था. नोटिस का जवाब देने के बाद भी प्रशासन ने उनकी गैर मौजूदगी में दुकानों को सील कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि वे अपने कागजात उच्च अधिकारियों को दिखाएंगे. दुकानों की सील खोलने की अपील करेंगे.