Muzaffarnagar Shiv Mandir: उत्तरप्रदेश में संभल के बाद अब मुजफ्फरनगर में 5 दशक पुराना एक प्राचीन शिव मंदिर मिला है. काफी पुराना मंदिर होने की वजह से ये एक खंडहर में बदल चुका है, जिसमें पूजा के लिए तमाम हिंदू मंदिर में पहुंचे. इस मौके पर स्वामी यशवीर महाराज भी मंदिर पहुंचे, जिन्होंने मंदिर का शुद्धिकरण किया. इलाके में मुसलमानों की तादाद ज्यादा होने की वजह से यूपी पुलिस द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए गए थे, लेकिन इसकी नौबत ही नहीं पड़ी, क्योंकि जब इलाके में हिंदुओं की एंट्री हुई तो मुसलमानों ने अपनी छत से फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

54 साल बाद मंदिर में पूजा
मंदिर की शुद्धिकरण के वक्त वैदिक मंत्रोच्चार और विशेष पूजा अनुष्ठान किए गए. मंदिर में मौजूद तमाम श्रद्धालुओं ने मंदिर में गंगाजल और दुग्धाभिषेक कर पूजा की शुरुआत की. इसके बाद एक-एक कर लोगों ने शिव भगवान की पूजा की, इस मौके पर स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि "अब आगे से हर रोज इस मंदिर में पूजा-पाठ किया जाएगा." 



मंदिर मिलने से खुश हैं इलाके के मुस्लिम
जब हिंदू पूजा-अर्चना करने के लिए प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे तो इलाके के मुसलमानों ने उन लोगों पर फूलों की बारिश की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मुसलमानों की इस पहल को हिंदू भक्तों ने भी सराहा और एकता और सौहार्द का एक बेहतरीन उदाहरण बताया. इस बारे में बात करते हुए इलाके के एक मुस्लिम शख्स ने कहा कि "मंदिर मिलने से हम सभी काफी खुश हैं, यहां आकर लोग पूजा-अर्चना करें, हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, हमने अपने इलाके के लोगों से कहा है कि जो यहां आए उनका स्वागत करें." हिंदू समाज ने मुस्लिम समुदाय के इस जेस्चर के लिए उनका आभार वयक्त किया है.