Afghanistan News: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, कई जख्मी
Afghanistan News: अफगानिस्तान में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. इससे पहले 29 जुलाई को अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटना में सात की मौत हो गई थी. पश्चिमी हेरात प्रांत के एड्रास्कन जिले में एक कार की ट्रक से टक्कर हुई थी.
Afghanistan News: अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई जख्मी हो गए हैं. उत्तरी अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में ये हादसा हुआ. एक मकामी अधिकारी ने हादसे की तस्दी की है.
गाड़ी के उड़ गए परखच्चे
प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक मावलवी शमसुद्दीन मोहम्मदी के मुताबिक, सड़क हादसा 3 अगस्त दोपहर को खान-ए-चारबाग जिले में हुआ. यहां दो वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
यह भी पढ़े:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फिर दर्दनाक हादसा; बस ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 25 घायल
सभी घायलों का चल रहा है इलाज
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की वजह क्या है ये स्पष्ट नहीं हो पाई और इसे लेकर जांच चल रही है.
इससे पहले 7 लोगों की हुई थी मौत
वाजेह हो कि अफगानिस्तान में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं. इससे पहले 29 जुलाई को अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटना में सात की मौत हो गई थी. पश्चिमी हेरात प्रांत के एड्रास्कन जिले में एक कार की ट्रक से टक्कर हुई थी. बताया जाता है कि अफगानिस्तान में लापरवाह ड्राइविंग की वजह से ये हादसे होते हैं.
21 लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले भी कई सड़क हादसा हुआ है. मार्च के महीने में एक सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई थी और 38 लोग जख्मी हो गए थे. यह हादसा हेलमंद प्रांत में मौजूद गेराशक जिले में हुआ था. विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया था, दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस में टक्कर हो गई थी.