हमास के लड़ाके समुद्र के रास्ते इजराइल में कर रहे घुसपैठ? IDF ने पिछले 24 घंटों में किया 400 से ज्यादा हमले
Israel Palestine Conflict: इजराइल 7 अक्टूबर से ही गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इस हमले में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए है. इस बीच इजराइल ने हमास के ठिकानों पर पिछले 24 घंटों 400 से ज्यादा हमले किए हैं.
Israel Palestine Conflict: हमास और इजराइल जंग के बीच इजराइल के सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटो में 400 से ज्यादा हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले की जानकारी IDF ने दी है. इस हमले के बाद IDF ने कहा कि वह बेगुनाह लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करना जारी रखेगा.
पिछले 24 घंटों में 400 से ज्यादा ठिकानों पर हमला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर IDF ने लिखा, "हमास की दहशतगर्दों को खत्म करने के लिए व्यापक पैमाने पर ऑपरेशन में IDF ने पिछले 24 घंटों में 400 से ज्यादा आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. हमास के बंदूकधारी इजरायल की तरफ रॉकेट दागने की तैयारी कर रहे थे. एक हमास परिचालन सुरंग शाफ्ट की इजाजत दे रहा है. हमास के दहशतगर्द समुद्र के रास्ते इज़राइल में घुसपैठ कर रहे हैं. इलके अलावा मस्जिदों में हथियार रखे जाते हैं. बेगुनाह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईडीएफ काम करना जारी रखेगा."
नहीं भूलेंगे 7 अक्टूबर
एक और पोस्ट में IDF ने लिखा, "याह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ, सालेह अल-अरौरी, इस्माइल हनियेह और दूसरे के हाथों पर हजारों लोगों का खून है. हम 7 अक्टूबर को हुए हमास नरसंहार को कभी नहीं भूलेंगे." इस बीच IDF चीफ ऑफ स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा, "इज़राइल हमास को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं."
7 अक्टूबर से जंग जारी
हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था. इस हमले में एक हजार से ज्यादा इजराइली नागरिक मारे गए. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर बमबारी करने लगा. इजराइल के इस हमले में 5 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. वहीं 15 हजार ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज गाजा पट्टी में मौजूद अस्पताल में हो रहा है.
Zee Salaam