Bangladesh Violence: बांग्लादेश में सियासी संकट के बीच पीएम शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं. सोमवार शाम उनका स्पेशल विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सीनियर सैन्य अधिकारियों के साथ हिंडन एयरपोर्ट पर शेख हसीना से मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है. उनकी सिक्योरिटी में एजेंसियों को तैनात किया गया है.  पूर्व पीएम शेख हसीना भारत में कुछ वक्त बिताने के बाद लंदन के लिए रवाना होगी.


मेघालय ने 444 KM की सीमा पर कर्फ्यू की घोषणा
इस बीच, बांग्लादेश में हुए ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर बांग्लादेश के साथ बॉर्डर साझा करने वाले मेघालय ने बांग्लादेश बॉर्डर पर रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है. मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि BSF और स्टेट पुलिस के साथ बैठक के बाद स्टेट गवर्नमेंट ने पड़ोसी देश में अशांति के बीच बांग्लादेश के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. 444 किलोमीटर से ज्यादा की सीमा पर कर्फ्यू अगली सूचना तक रोजाना शाम 6 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. 


बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अपनी सभी यूनिट के लिए 'हाई अलर्ट' जारी कर दिया है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक की अगुआईन की. इस बैठक में उन्हें बांग्लादेश संकट के बारे में पूरी जानकारी दी गई.


यह भी पढ़ें:-  दिग्गज क्रिकेटर के घर तक पहुंची हिंसा की आग, प्रदर्शनकारियों ने सुभाष चंद्र बोस के घर में भी की तोड़फोड़!


बैठक में कई मंत्री समेत आला अफसर रहे मौजूद
पीएम मोदी के साथ बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, फॉरेन मिनिस्टर एस जयशंकर, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा, पीएम के चीफ सेक्रेटरी पीके मिश्रा, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के चीफ रवि सिन्हा और इंटेलिजेंस ब्यूरो के डाइरेक्टर तपन डेका मौजूद थे.


रेलवे सभी ट्रेनें की रद्द, इंडिगो ने किया यह फैसला
वहीं, रेलवे ने अफसरों ने बताया कि पड़ोसी देश में अशांति के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली सभी रेल सर्विस अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. इसके साथ ही इंडिगो ने भी राजधानी ढाका से आने-जाने वाली अपनी निर्धारित फ्लाइट्स को कैंसिल करने का फैसला किया है.


यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच 'भारत को चौकन्ना रहना होगा'; JNU के प्रोफेसर ने दी ये राय