Bangladesh Hindu News: बांग्लादेश में हालात नॉर्मल नहीं हुए हैं, हर रोज हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. हिंदुओं और दूसरी माइनोरिटी के घरों पर भी हमले के मामलों को रिपोर्ट किया गया है. अब बांग्लादेश में जारी हालात को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है. बाबा का कहना है कि भारत को बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ एकजुटता के साथ खड़ा होना होगा, और उनकी सेफ्टी के लिए कदम उठाना होगा.


मंदिरों और घरों पर हमलों पर बाबा राम देव ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा रामदेव ने घरों, बिजनेस और मंदिरों पर हो रहे हमलों की निंदा की है. योग गुरू बाबा रामदेव ने एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा,"मुझे डर है कि भारत को सतर्क रहना होगा ताकि हमारे हिंदू भाइयों की माताओं, बहनों और बेटियों का सम्मान और गरिमा दांव पर न लगे. पूरे देश को अपने अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों के साथ पूरी ताकत से खड़ा होना होगा."


पढ़ें: शेख हसीना के बाद अब कौन संभालेगा बांग्लादेश की कमान? इस दिग्गज को दी जिम्मेदारी


बाबा रामदेव ने 1971 का किया जिक्र


1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत का रोल का भी जिक्र किया. रामदेव ने कहा कि हमने बांग्लादेश के बनने में मदद की थी. अगर हम बांग्लादेश बना सकते हैं, तो वहां के हिंदुओं की भी मदद करने के लिए हमें अपनी ताकत दिखानी चाहिए.


बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में कुछ लोग जाति, धर्म और आरक्षण के मुद्दे उठाकर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिश देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा हैं. हमें इन कोशिशों का मजबूती से मुकाबला करना चाहिए.


बांग्लादेश में हिंदू घरों, मंदिरों और बिजनेस पर हमला


मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दावा किया गया है कि बांग्लादेश में हिंसा कर रहे कट्टरपंथी हिंदू माइनोरिटी को टारगेट कर रहे हैं. बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (बीएचबीसीयूसी) ने कहा है कि सोमवार को हसीना के भारत भाग जाने के बाद से लगभग 200-300 हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है.


पढ़ें: Bangladesh News: 10 प्वाइंटर्स में जानें क्या हैं बांग्लादेश में हालात? 200-300 हिंदू घरों पर हमले