Bangladesh News: शेख हसीना की पर्टी के 29 लीडर्स के मिले शव, कई को घर में जलाकर मारा
Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी के 29 लीडर्स की हत्या कर दी गई. किसी का शव कहीं मिला तो किसी के घर में आग लगा दी गई. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Bangladesh News: बांग्लादेश में हालात नॉर्मल होने का नाम नहीं ले रहे हैं. शेख हसीना के हिमायतियों को चुन-चुनकर टारगेट किया जा रहा है. अब खबर आ रही है कि शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 29 लीडर्स की लाशें मिली हैं. यह मामला हसीने के बांग्लादेश छोड़ने के बाद पेश आया है.
बांग्लादेश में हिंसा जारी
कोटा को लेकर छात्रों के शुरू हुए प्रोटेस्ट के उग्र हो जाने के बाद से ही बांग्लादेश के हालात नॉर्मल नहीं हो पाए, जिसके बाद हसीना को इस्तीफा देकर भारत भागकर आना पड़ा. सोमवार को हसीना के इस्तीफे और विदाई के बाद सतखीरा में हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए. कई अवामी लीग नेताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई.
कमिला में भीड़ के जरिए किए गए हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए. पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर में उपद्रवियों के जरिए आग लगा दिए जाने से छह लोगों की मौत हो गई. सोमवार रात और मंगलवार सुबह घर से बरामद किए गए 11 शवों में पांच किशोर भी शामिल थे.
शेख हसीना के बाद अब कौन संभालेगा बांग्लादेश की कमान? इस दिग्गज को दी जिम्मेदारी
सोमवार को हुआ हमला
चश्मदीदों के मुताबिक, सोमवार को भीड़ ने शाह आलम के घर पर हमला किया और कुछ लोग घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए. भीड़ ने घर के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगा दी. बाद में, मकान की तीसरी मंजिल पर शरण लिए हुए लोग धुएं के कारण जलकर मर गए.
आईसीयू में मौत
हमले में 10 लोग घायल भी हुए, जिनमें से एक का आईसीयू में इलाज चल रहा है. इस बीच, मंगलवार को एक सांसद शफीकुल इस्लाम शिमुल के घर में भीड़ के जरिए की गई आगजनी में चार लोगों की मौत हो गई. उनके शव घर के कई कमरों, बालकनियों और छतों पर पाए गए.
Bangladesh: हिंदुओं पर हमलों के बाद बाबा रामदेव का बयान; बोले, भारत उठाए ये कदम
स्थानीय लोगों को आवामी लीग की युवा शाखा जुबो लीग के दो नेताओं के शव मिले. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, उनमें से जुबा लीग के नेता मुशफिकुर रहीम का शव सोनागाजी उपजिला में एक पुल के नीचे मिला. बोगरा में भीड़ ने जुबो लीग के दो नेताओं की हत्या कर दी.
सोमवार को स्थानीय लोगों को जिला अवामी लीग के संयुक्त महासचिव सुमन खान के घर से छह शव मिले, जिसे सोमवार को लालमोनिरहाट में भीड़ ने आग लगा दी थी.
10 प्वाइंटर्स में जानें क्या हैं बांग्लादेश में हालात? 200-300 हिंदू घरों पर हमले