Hezbollah Attack: हिज़बुल्लाह ने इजराइल पर जोरदार हमला किया है. संगठन ने 250 रॉकेट से ज्यादा इजराइल पर रविवार को दागे हैं. यह हमला लेबनान पर हुए इजराइल के हमले के बाद हुआ है, जिसमें 34 लोगों की मौत हुई और 80 लोग ज़ख्मी हुए थे.


हिज़बुल्लाब ने इजराइल पर दागे रॉकेट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इज़रायली सेना ने एक बयान में कहा कि हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों के जरिए दागे गए रॉकेटों ने साउथ और मिडिल इज़राइल को निशाना बनाया और इसमें तीन ड्रोन भी शामिल थे. इसमें कहा गया कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने केवल कुछ रॉकेटों को ही रोका. एक लॉन्चर जिससे हाइफ़ा खाड़ी क्षेत्र की ओर प्रोजेक्टाइल दागे गए थे, उसे सेना ने नष्ट कर दिया.


रविवार को इजराइल का हमला
इस हमले में आठ लोग घायल हुए थे. इजराइल-लेबनान सीमा के करीब कफर ब्लम में, मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का इलाज किया जो गंभीर रूप से घायल हो गया था.


सरकार को खाली करानी पड़ी बिल्डिंग्स


फायर एंड नेशनल रेस्क्यू अथॉरिटी ने बताया कि इज़रायल के उत्तरी तट पर सबसे बड़े शहर हाइफ़ा में एक पांच मंज़िला रिहायशी इमारत को रॉकेट से हमला किए जाने के बाद ढहने की आशंका की वजह से खाली करा दिया गया. उत्तरी शहरों किरयात शमोना और मा’आलोत के साथ-साथ मध्य इज़रायल में पेटाह टिकवा के पास भी अतिरिक्त नुकसान की जानकारी मिली है.


हिज़बुल्लाह ने ली जिम्मेदारी


हमले के कुछ वक्त बाद ही हिज़बुल्लाह का बयान और उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि हमले स्थानीय समयानुसार सुबह 06:30 बजे (0430 GMT) "हाई क्वालिटी वाली मिसाइलों और हमलावर ड्रोनों के एक स्क्वाड्रन के साथ" किए गए, और "ऑपरेशन ने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए", हालांकि इसके लक्ष्य और सटीक जगह का जिक्र नहीं किया गया है.


उन्होंने बताया कि इस बीच, इजरायली लड़ाकू विमानों ने पूर्वी लेबनान के कस्बों और गांवों पर सात तथा दक्षिण के कस्बों और गांवों पर 10 हमले किए और इजरायली तोपखाने ने दक्षिणी लेबनान के 11 सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर लगभग 50 गोले दागे.