Houthi attack on Israel Airbase: यमन की राजधानी सना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला करने की इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. इजरायली हमले के जवाब में हूती संगठन ने इजरायल पर एक के बाद एक हमले किए हैं. जिसमें इजराइल के तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तबाह हो गए हैं और रनवे बर्बाद हो गए हैं. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायल का एयरबेस तबाह
दरअसल, हूती संगठन ने इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीन के दक्षिण में नेगेव क्षेत्र में इजरायली एयरबेस को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. जिससे इजरायली एयरबेस तबाह हो गया है. हूती के इस हमले के बाद यमन में खुशियां मनाई गई हैं. वहीं, हमले के बाद हूती संगठन ने बयान जारी किया है. हूती संगठन के प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि हमने इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीन में दुश्मन के नए एयरबेस को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया है. जिससे दुश्मन का एयरबेस पूरी तरह से तबाह हो गया है.


दुश्मनों के खिलाफ जारी रहेगा हमारा अभियान- हूती
उन्होंने आगे कहा कि वे गर्व और बड़े सम्मान के साथ सना और विभिन्न प्रांतों और जिलों में फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में व्यापक जन उत्साह को सलाम करते हैं. वे सभी महान यमनी लोगों को आश्वासन देते हैं कि वे गाजा पर आक्रमण बंद होने और नाकाबंदी हटाए जाने तक इजरायली दुश्मन के खिलाफ और अधिक सैन्य अभियानों के साथ अपने धार्मिक, नैतिक और मानवीय कर्तव्यों को पूरा करना जारी रखेंगे.


गाजा में हो रहा है नरसंहार
इजराइल पर हमला करके हूतियों ने साबित कर दिया है कि वे गाजा में हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. वाजेह हो कि इजरायल पिछले साल ही गाजा में नरसंहार कर रहा है. इजरायली हमले में गाजा में कम से कम 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इतना ही नहीं, इज़रायली सेना ने उत्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल को चारों तरफ से घेर लिया और बंदूक की नोक पर उसे खाली कराकर अस्पताल में आग लगा दी. इसकी हर तरफ निंदा हो रही है.