Houthi organization attacked Israel: हूती संगठन किया ने इजरायल की नाक में दम, ड्रोन हमले में IDF का सैन्य अड्डा तबाह!
Houthi organization attacked Israel: हूती संगठन ने लाल सागर में इजरायली शहरों और इजरायल से जुड़े जहाजों पर तब तक और हमले करने की कसम खाई. इस बीच संगठन ने इजराइल पर ड्रोन हमले किए हैं. जिससे इजराइल को भारी नुकसान होने की आशंका है.
Houthi organization attacked Israel: गाजा और लेबनान पर इजरायल लगातार हमले कर रहा है. गाजा पूरी तरह से खंडर में तब्दील हो गया है. जबकि लेबनान के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. इस हिंसा की लपटें पूरे मध्य पूर्व में फैल गयी हैं. इजराइल पीछे हटने को तैयार नहीं है, जबकि हमास और हिजबुल्लाह हार मानने को तैयार नहीं हैं. इजरायल लेबनान और गाजा पर भीषण बमबारी कर रहा है.
हूती संगठन ने इजरायल पर किया हमला
इस जंग में हूती संगठन के एंट्री से पूरे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है. क्योंकि हूती संगठन के पास आधुनिक ड्रोन और हाइपरसोनिक जैसी मिसाइलें हैं, जो इजरायल पर सटीक हमले करने में सक्षम हैं. वहीं, आज यानी 17 नवंबर को हूती संगठन ने इजराइल के दक्षिणी बंदरगाह शहर इलियट को निशाना बनाया है. यमन के हूती संगठन ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि उसने इजरायल के दक्षिणी बंदरगाह शहर इलियट पर बम से भरे ड्रोन से हमला किया, इसमें एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया गया.
इजरायल के सैन्य ठिकाने तबाह
हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने शनिवार को एक टेलीविजन बयान में कहा कि हिजबुल्लाह और हमास के समर्थन में हमने इजरायल पर कई ड्रोनों से हमला किया है. इस हमले में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हूती संगठन के मुखिया ने कहा कि अभियान सफलतापूर्वक लक्ष्य पर पहुंचा. साथ ही संगठन ने दावा किया है कि उसके हमले से कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए हैं. हालांकि, इजरायल ने अपने बंदरगाह पर कथित हमले की तस्दीक नहीं की है.
इजरायल के नाक में कर दिया है दम
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने लाल सागर में इजरायली शहरों और इजरायल से जुड़े जहाजों पर तब तक और हमले करने की कसम खाई, जब तक कि गाजा और दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हमल बंद नहीं हो जाता. नवंबर 2023 से हौथी समूह लाल सागर में इजरायल और इजरायल से जुड़े जहाजों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है.