Iran: ईरान की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो साल से ज्यादा वक्त के बाद व्हाट्सएप और गूगल प्ले तक पहुंच पर रोक को हटा लिया है, आधिकारिक इरना समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. 


ईरान ने सोशल मीडिया साइट से हटाया बैन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की साइबर स्पेस की सुप्रीम काउंसिल ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की सदारत में हुई एक बैठक में फैसला लिया है. ईरान के दूरसंचार मंत्री सत्तार हेशमी ने एक्स पर एक पोस्ट में इस फैसले को रोक हटाने की दिशा में "पहला कदम" बताया और कहा कि "यह रास्ता जारी रहेगा."


मोबाइल में नहीं कर पा रहे इस्तेमाल


उनके इस पोस्ट से यह साफ होता है कि आने वाले दिनों में और सोशल मीडिया साइट्स पर से बैन हटाया जा सकता है. राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में एसोसिएटेड प्रेस से संपर्क करने वाले कई लोगों ने बताया कि उनके पास कंप्यूटर पर तो इन सेवाओं तक पहुंच है, लेकिन मोबाइल फोन पर अभी तक यह सुविधा नहीं है.


क्यों लगाई गई खी व्हाइट्स एप और गूगल प्ले पर रोक?


व्हाट्सएप ईरान में इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के बाद तीसरा सबसे फेमस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म रहा है. व्हाट्सएप और गूगल प्ले पर रोक 2022 में सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगाया गया था. इस दौरान देश की पुलिस के जरिए कथित तौर पर सख्ती से लागू किए गए ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के लिए पकड़ी गई एक महिला की मौत हो गई थी. 


सैकड़ों लोगों की मौत


2023 में पुलिस और सुरक्षा बलों के जरिए की गई कार्रवाई के बाद विरोध प्रदर्शन शांत हो गए, जिसकी वजह से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को जेल जाना पड़ा. ईरान ने पिछले कई सालों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों तक पहुंच को रोक कर रखा है, लेकिन देश में कई लोग उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए प्रॉक्सी और वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं.