Iran News: ईरान में हुए दो अलग अलग हमलों में  छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड का एक कमांडर भी शामिल है. ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा कि पहले हमले में सिटी काउंसील के चेयरमैन  और रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो मेंबर मारे गए. उन्होंने बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ जब ये लोग तेहरान से करीब 15 सौ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में निक्शाहार कस्बे में स्कूल के एक प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमले में मारे गए नगर परिषद के चेयरमैन की पहचान परवीज कादखोदेई के रूप में की गई है. हालांकि, साउथ-ईसटर्न प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में हुए हमले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं दूसरी घटना में खाश काउंटी में हुई, जहां पुलिस गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस गोलीबारी में दो अफसर मारे गए.


इसे लेकर बताया जा रहबा है कि हथियारबंद लोगों ने रसाक काउंटी में जाकिगुर नेसनल हाईवे पर एक पुलिस गाड़ी को निशाना बनाया, इस हमले की जिम्मेदारी विद्रोही सुन्नी बलूच समूह जैश अल-अदल ने ली है. इसराइल से जारी तनाव के बीच जैश अल-अदल ईरान में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है. सिस्तान और बलूचिस्तान के इलाके में हमले तेज कर दिए हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में बलचू लिब्रेशन आर्मी (BLA) के  के छह आतंकियों को मार गिराया है.


यह भी पढ़ें:- इसराइल को दोहरी चोट, हिज्बुल्लाह ने लेबनान में मार गिराया IDF का कमांडर


 


BLA की टूटी कमड़
पाकिस्तान ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए सभी आतंकवादी पाकिस्तान सिक्योरिटी फोर्सेस और बेगुनाहों पर हमले करने में शामिल थे. उन्हें ईरान और अफगानिस्तान के बॉर्डर के पास मार गिराया है. इन आतंकियों को मारा जाना बीएलए के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये लड़ाके इलाके में कई हमले को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई थी. इनके मारे जाने से BLA की कमर टूट गई है.


BLA की क्या है मांग?
उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में आए दिन  हमले होते रहते हैं. BLA समेत कई अलगाववादी समूह पाकिस्तान से कई सालों से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं.इसे लेकर ये ग्रुप्स सैनिकों को निशाना बनाकर हमला करते रहे हैं.