मुसलमानों पर दिए ईरान के सुप्रीम लीडर के बयान पर फायर हो गए मौलाना, जग उठी देशभक्ति
Iran Supreme Leader Khamenei: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भारतीय मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद भारत ने कड़ी आलोचना की थी. अब ईरान पर इस्लामिक स्कॉलर फायर हो गए हैं.
Iran Supreme Leader Khamenei: भारत के मुसलमानों के बारे में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बड़ी टिप्पणी की थी. जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान की कड़ी आलोचना की थी. अब इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती वजाहत कासमी ने ईरान के सुप्रीम लीडर को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि ईरान दुनिया में शांति भंग करने की कोशिश करता रहा है, और भारत के बारे में कुछ भी कहने से पहले उसे अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए.
भारतीय मुसलानों की हालात से ईरान का क्या है लेना-देना?
मुफ्ती वजाहत कासमी ने कहा, "भारतीय मुसलमानों की स्थिति से पाकिस्तान और ईरान का क्या लेना-देना है? ईरान ने पूरी दुनिया की शांति भंग करने की कोशिश की है. ईरान वह देश है जो लेबनान में हिजबुल्लाह को फंड देता है. वह सीरिया के साथ युद्ध कर रहा है, और इराक का माहौल भी खराब कर रहा है. ईरान दुनिया भर के सभी बड़े आतंकवादी संगठनों को फंड दे रहा है. भारतीय मुसलमान पहले भी खुश थे और आज भी खुश हैं. भारतीय मुसलमान अपनी मर्जी से भारत में रह रहे हैं. देश के बंटवारे के समय भारतीय मुसलमानों ने पाकिस्तान को नकार दिया था."
ईरान कर रहा है ओछी बातें
उन्होंने आगे कहा, "भारत में करोड़ों मुसलमान हैं। वे अपनी समस्याओं और खुशियों को अच्छी तरह जानते हैं. भारत का मुसलमान धर्मनिरपेक्ष है. वह भारत में भाईचारे और प्रेम के साथ रह रहा है. उन्हें (खामेनेई को) सस्ती प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए और ओछी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए कि पूरी दुनिया में जहां भी आतंकवादी हमले हो रहे हैं, उनमें ईरान का हाथ है. इसलिए ईरान को ऐसी ओछी बातें नहीं करनी चाहिए."
ईरान ने क्या कहा था
गौरतलब है कि खामेनेई ने कहा था कि भारत में मुसलमान परेशान हैं और उन पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा था कि अगर लोगों को म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य जगह पर किसी मुसलमान की पीड़ा के बारे में पता नहीं है, तो उन्हें खुद को मुसलमान नहीं मानना चाहिए.
भारत ने दिया था खामनेई का जवाब
खामेनेई ने 16 सितंबर को मीलाद उन-नबी के मौके पर यह बात कही थी, जिसका भारत ने करारा जवाब भी दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरानी नेता से कहा था कि भारतीय मुसलमानों पर बोलने से पहले उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. इजरायल भी भारत के समर्थन में आया और उसने ईरानी नेता को अपने ही लोगों का हत्यारा बताया.