मस्जिद में इजरायली मंत्री की नापाक हरकत, गुस्से में मुसलमान; जिगरी मुस्लिम मुल्क ने लगाई लताड़!
Israeli Security Minister visits Al-Aqsa Mosque: अल-अक्सा मस्जिद में गैर-मुसलमानों को पहाड़ी परिसर में जाने की इजाजत है, लेकिन वहां इबादत करने की इजाजत नहीं है. इस बीच इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर पूर्वी यरूशलम में मौजूद अल-अक्सा मस्जिद कैंपस का दौरा किया है. जिससे तनाव और बढ़ गया है.
Israeli Security Minister visits Al-Aqsa Mosque: गाजा हिंसा के बीच इजरायल ने ऐसी नापाक हरकत की है, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ सकता है. दरअसल, इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर पूर्वी यरूशलम में मौजूद अल-अक्सा मस्जिद कैंपस का दौरा किया है.इस दौरान उन्होंने मस्जिद कैंपस में इबादत भी की. इजरायल की इस हरकत से उसका पड़ोसी देश और इजरायल का जिगरी दोस्त जॉर्डन नाराज है. साथ ही कई मुस्लिम देशों ने इजरायली मंत्री के दौरे की निंदा की है.
अल-अक्सा मस्जिद, इस्लाम में तीसरा सबसे पाक जगहों में से एक है. मस्जिद का रखरखाव जॉर्डन के इस्लामिक धार्मिक ट्रस्ट, जेरूसलम वक्फ विभाग द्वारा किया जाता है. यहूदी इसी स्थल को टेंपल माउंट के रूप में पूजते हैं. टेंपल माउंट को यहूदी धर्म में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. यहूदी परंपरा के मुताबिक, यहां दो मंदिर मौजूद थे.
गैर-मुसलमानों को इबादत नहीं करने की है इजाजत
अल-अक्सा मस्जिद में गैर-मुसलमानों को पहाड़ी परिसर में जाने की इजाजत है, लेकिन वहां इबादत करने की इजाजत नहीं है. यह पवित्र स्थल लंबे वक्त से यहूदियों और मुसलमानों के बीच घातक हिंसा का केंद्र रहा है.
सुरक्षा मंत्री ने क्या कहा?
बेन-ग्वीर के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, दक्षिणपंथी मंत्री ने 'हमारे सैनिकों की कुशलता, जिंदा और मृत बंधकों की वापसी और युद्ध में इजरायल की जीत के लिए इबादत की. बेन-ग्वीर ने इजरायल के कब्जे वाले पूर्वी यरूशलेम के पुराने शहर में स्थित परिसर के प्लाजा से गुजरते हुए अपनी एक तस्वीर एक्स पर पोस्ट की.
इजराइली पीएम ने इस मुद्दे से खुद को किया अलग
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस यात्रा से खुद को दूर कर लिया है. उनके कार्यालय ने तत्काल एक बयान जारी कर कहा, 'टेंपल माउंट पर यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.' इस यात्रा की इजरायल की अरब रा'म पार्टी के अध्यक्ष मंसूर अब्बास ने तीखी आलोचना की.
इजरायल से जॉर्डन हुआ खफा
उन्होंने बेन-गवीर पर "अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता का अपमान करने' और 'इजरायल के अरब नागरिकों को राज्य के साथ टकराव में घसीटने' की कोशिश करने का इल्जाम लगाया. वहीं, जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान में इस यात्रा की निंदा करते हुए इसे ऐतिहासिक और कानूनी यथास्थिति का उल्लंघन बताया. बयान के मुताबिक मंत्री का दौरा 'यरूशलेम में कब्जा करने वाली शक्ति के रूप में इजरायल के दायित्वों' का उल्लंघन है.