नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी भाला फेंक एथलीट को दी मुबारकबाद, कही बड़ी बात
भारत के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी यासिर को पदक जीतने पर मुबारकबाद दी है.
भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पाकिस्तान के युवा भाला फेंक एथलीट मोहम्मद यासिर को फोन करके मुबारकबाद दी. यासिर ने बैंकॉक में टूर्नामेंट के दौरान 79.93 मीटर के थ्रो से तीसरा मकाम हासिल किया.
नीरज चोपड़ा ने दी बधाई
यासिर ने ‘जियो टीवी’ से कहा, ‘‘हाल में भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद जब नीरज चोपड़ा ने मुझे फोन किया और मेरे प्रदर्शन की तारीफ की तो मेरे लिये खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने मुझे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए मुबारकबाद भी दीं.’’ भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण, 12 रजत से कुल 27 पदक अपने नाम किये थे और पाकिस्तान के लिए एकमात्र पदक यासिर ने जीता. पाकिस्तान के शीर्ष भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम ने चोटिल होने की वजह से इस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था.
यह भी पढ़ें: Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लगी लॉटरी, मिल रहा है इतना का ऑफर
नीरज चोपड़ा को फॉलो करते हैं
यासिर ने नीरज चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि वह चोपड़ा के प्रदर्शन और उनके ट्रेनिंग रूटीन को फॉलो करते हैं. यासिर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारतीय खिलाड़ियों के बीच सिर्फ यही फर्क है कि उन्हें लंबे वक्त के लिए विदेशी कोच के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलता है और वो भी ऐसे देशों की सबसे अच्छी सहूलतों में जो शीर्ष एथलीट तैयार करने के लिए मशहूर हैं.’’
जरूरी सामान नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में बदकिस्मती से हमारे पास जरूरी सामान भी मौजूद नहीं हैं और विदेशी कोच तो दूर की बात है. हमें किसी तरह से काम चलाना पड़ता है, इसलिए ही हमें अरशद नदीम के प्रदर्शन की तारीफ करने की जरूरत है.’’
इसी तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.