नई दिल्ली: सऊदी अरब के शहर जेद्दा में जीज़ान के पास एक सड़क हादसे में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. भारतीय मिशन ने बुधवार को इस हादसे की तस्दीक की है. मिशन ने कहा कि इस हादसे के बाद वह पूरी मदद कर रहा है और वहां के अफसर लगातार हादसे में मरने वालों के परिवारों के संपर्क में है.  भारत के महावाणिज्यदूतावास, जो मक्का, मदीना, यानबू, ताइफ, तबुक, कुनफुदा, अलबहा, आभा, जीजान और नजरान शहरों को भी कवर करता है, ने खुलासा किया कि यह हादसा सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास हुआ था.  भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, "हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीज़ान के पास एक सड़क हादसे  में 9 भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं." 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ. हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं. आगे की पूछताछ के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की गई है."  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर "दुखी" हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं."