सीरिया को लेकर भारत सरकार की देर रात एडवाइजरी; कहा- जितनी जल्दी हो सके भाग जाएं
Advisory to Indian: सीरिया में इन दिनों जंग की वजह से हालात खराब हैं. ऐसे में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार का कहना है जो लोग भाग सकते हैं वह भाग जाएं और जो लोग नहीं भाग सकते वह भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.
Advisory to Indian: सीरिया में इन दिनों जंग की वजह से हालात बहुत खराब हैं. यहां में बिगड़ती हालत पर भारत सरकार चिंतित है. इसीलिए भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों को देर रात एक एडवाइजरी जारी की है. भारत सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि "अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा करने से भपूरी तरह बचें."
एडवाइजरी:
भारत सरकार की एडवाइजरी
भारत सरकार ने एडवाइजरी में एक एमरजेंसी नंबर और एक ईमेल आईडी दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूदा वक्त में सभी भारतीयों से "दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने" की अपील की है.
जो लोग जा सकते हैं चले जाएं
नई दिल्ली की तत्काल अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि "जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से (सीरिया) छोड़ने की सलाह दी जाती है." जो लोग नहीं जा सकते, उनके लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि वे "अपनी सुरक्षा के बारे में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को कम करें"
यह भी पढ़ें: Syria Attack: अलेप्पो के बाद हमा की तरफ बढ़ रहे रेबेल्स; जानें सीरिया के हालात
मदद के लिए नंबर और ईमेलआईडी
एडवाइजरी में मदद के लिए जो नंबर दिया गया है वह दमिश्क में भारतीय दूतावास के लिए है. नंबर +963 993385973 है. बयान में कहा गया है कि इस नंबर का इस्तेमाल व्हाट्सएप पर भी किया जा सकता है, साथ ही एक आपातकालीन ईमेल आईडी भी दी गई है- जो hoc.damascus@mea.gov.in है. परामर्श में कहा गया है कि कर्मचारियों से संपर्क करने के बाद अपडेट साझा किए जाएंगे.
सीरिया में क्यों जारी है जंग?
ख्याल रहे कि सीरिया इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुज़र रहा है, रूस और ईरान समर्थित बशर अल-असद शासन खुद को विद्रोही समूहों और मिलिशिया से घिरा हुआ पा रहा है. इन समूहों को तुर्की का सपोर्ट है. विद्रोही बलों ने पिछले हफ़्ते सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को उखाड़ फेंकने के मकसद से तेज़ गति से हमला किया है.