Khyber Pakhtunkhwa Sucide Bomb Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें पांच चीनी नागरिकों की मरने खबर आ रही है. यह हमला आतंकवादियों ने तब की जब सभी इंजिनियर दासू में स्थित अपने शिविर की तरफ जा रहे थे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने उनके काफिले पर को निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया. जिसमें पांच चीनी नागरिक मारे गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयटर्स ने  पाक पुलिस चीफ मोहम्मद अली गंडापुर के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित दासू में अपने शिविर की तरफ जा रहे थे. तभी दूसरी तरफ से चीनी इंजीनियरों के काफिले में विस्फोटकों से भरे वाहन को टक्कर मार दी. गंडापुर ने कहा, "हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए."


फिलहाल इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बिशम स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बख्त जहीर ने कहा कि यह घटना एक "आत्मघाती विस्फोट" थी.  पुलिस और एजेंसी इस हमले के सबूत इकट्ठा कर रहे हैं.


उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शवों को हॉस्पीटल ले जाया जा रहा है. SHO ने कहा, "हम जांच करेंगे कि आत्मघाती हमलावर का वाहन कहां से और कैसे आया."


आखिर आंतकी चीनी नागरिकों को क्यों बना रहा है निशाना?
बता दें कि एक हफ्ते के अंदर पाकिस्तान में चीनी पर यह तीसरा बड़ा हमला है. इससे पहले दो हमलों में बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में एक एयरबेस और एक रणनीतिक बंदरगाह पर हमला किया गया था, जहां चीन बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में अरबों का निवेश कर रहा है. चीनी इंजीनियर और पाकिस्तानी कंस्ट्रक्शन मजदूर कई सालों से पश्चिमी प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल के हिस्से के रूप में जलविद्युत प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.


पहले भी हो चुका है हमला
खैबर-पख्तूनख्वा के दासू में स्थित इस बांध परियोजना का केंद्र बनाया गया है, जहां आतंकियों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले साल 2021 में हुए हमले में दो पाकिस्तानी बच्चों समेत 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. यह हादसा तब हुआ जब चीनी इंजीनियरों और मजदूरों को दासू जलविद्युत प्रोजेक्ट पर ले जा रही एक बस को हमलावर ने निशाना बनाया. हालांकि, शुरू में हमले को लेकर भ्रम था. कुछ रिपोर्टों से पता चला कि यह एक बस दुर्घटना थी. लकिन बाद में की गई तफ्तीश में  पता चला कि यह एक आतंकवादी हमला था