Malaysia PM India Visit: मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. जहां, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मलेशिया के पीएम का इस्तक़बाल किया. अनवर इब्राहिम पीएम नरेंद्र मोदी के त्योता पर नवंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर हैं. दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए पहलों की खोज जारी रखेंगे, जिन्हें 2015 में उन्नत रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महात्मा गांधी को पेश की खिराज-ए-अकीदत
इस्तक़बाल के बाद मलेशियाई पीएम इब्राहिम महात्मा गांधी को खिराज-ए-अकीदल पेश करने के लिए राजघाट गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर मलेशियाई पीएम की फोटो पोस्ट की और लिखा,  “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके सार्वभौमिक आदर्शों को याद करते हुए. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को खिराज-ए-अकीदत पेश की.” 


भारत का सबसे अहम भागीदार मुल्क है मलेशिया
मलेशिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में एक अहम भागीदार है. मलेशियाई प्रधानमंत्री की पहली यात्रा से भारत और मलेशिया के बीच संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है. यह दोनों एशियाई देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण यात्रा है. मलेशिया में लगभग 150 भारतीय कंपनियां मौजूद हैं और भारत में लगभग 70 मलेशियाई कंपनियां स्थित हैं. क्षमता बढ़ाना और व्यापार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करना अनवर इब्राहिम की यात्रा का मुख्य फोकस होने की उम्मीद है. 


इन चीजों को लेकर होगी समझौता
देशों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन मुख्य रूप से योग, आयुर्वेदिक दवाओं के प्रचार और पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित हैं. पर्यटन भारत-मलेशिया संबंधों का एक महत्वपूर्ण पहलू है. क्योंकि यह लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो दोनों देशों को एक साथ लाता है. मलेशिया तीसरे सबसे बड़े भारतीय प्रवासी का घर है.