Israel Palestine Conflict: शनिवार की सुबह फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास की तरफ से शुरू किए गए हमले के बाद शुरू हुई जंग में इज़राइल और फिलिस्तीन दोनों में लगभग 500 लोग मारे गए हैं. नई रिपोर्टों के मुताबिक, हमास की तरफ से इज़राइल में 300 से ज्यादा लोग मारे गए. इज़राइल रक्षा बल की तरफ से से जवाबी कार्रवाई में गाजा और वेस्ट बैंक में 230 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजरायल ने जवाबी कार्रवाई को ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स का नाम दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिणी इज़रायल में इज़रायली सेना और हमास उग्रवादियों के बीच जंग अभी भी जारी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सडेरोट और किबुत्ज़ निर अम जैसे इलाकों में रॉकेट सायरन बजाए गए हैं. इज़रायली सेना के स्पीकर ने कहा कि हालात पूरी तरह काबू में हैं.


इज़रायली मीडिया ने अफसरों के हवाले से बताया है कि हमास के हमले में इज़रायल में मरने वालों की तादाद बढ़कर 300 हो गई है. दशकों में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के सबसे बड़े हमले में इज़राइल में अब तक 1,600 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.


फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी में करीब 230 लोग मारे गए हैं. वेस्ट बैंक इलाके में भी मौतें दर्ज की गई हैं. इज़राइल की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स में कम से कम 1,700 लोग जख्मी हुए.


इज़राइल रक्षा बल (IDF) और हमास के बीच रविवार सुबह भी लड़ाई जारी रही. गाजा पर बड़े पैमाने पर इजरायली हवाई हमले रविवार को भी जारी रहे. गाजा शहर के घनी आबादी वाले केंद्र और कई दूसरे मकामों पर रात भर भारी बमबारी हुई.


इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार सुबह कहा कि देश "लंबे और कठिन जंग" की ओर बढ़ रहा है और यह "लक्ष्य प्राप्त होने तक" जारी रहेगा.


हमास ने औरतों और बच्चों समेत कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. हमास के मुताबिक उसके पास इतने बंदी हैं कि इजराइल अपनी जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करा सकता है.