Iran News: दुनिया के कई देशों के मुकाबले भारत का रुपया काफी कम है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जिसकी करेंसी के आगे भारतीय रुपया काफी बड़ा है. अगर बात करें अमेरिका की  तो यहां एक डॉलर के मुकाबले भारत का 85 रुपया होता है. लेकिन एक ऐसा मुस्लिम देश है, जहां पर अगर आप भारत का एक लाख रुपया लेकर जाते हैं, तो यहां पर आप बड़ी शान व शौकत से जिंदगी गुजार सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 रुपया बराबर 490 रियाल
हम बात कर रहे हैं मुस्लिम देश ईरान की. यहां का पैसा भारत के पैसे से काफी कमजोर है. भारत का एक रुपया यहां के लगभग 500 रियाल के बराबर हो जाता है. ईरान की करेंसी 'रियाल-ए-ईरान' है. इसे ईरानियन रियाल भी कहा जाता है. यह भारत के मुकाबले बेहद कमजोर है.


गयह भी पढ़ें: इंडोनेशिया के बाद यह मु्स्लिम देश बदलने जा रहा अपनी राजधानी; आबादी का दिया हवाला


भारत ईरान टूरिज्म
अगर कोई ईरानी भारत में घूमने के लिए आता है, तो उसका लगभग 500 रुपया यहां के महज 1 रुपये के बराबर होता है. इसके उलट अगर कोई भारतीय ईरान में जाता है, तो वह वहां अमीर हो जाता है. यहां वह ऐश व इशरत की जिंदगी गुजार सकता है. भारत के बहुत ही कम पैसों में कोई भी शख्स यहां पर गाड़ी-घर खरीद सकता है.


1 रुपये का 490 रियाल
आपको बता दें कि भारत के 1 रुपये की कीमत ईरान में 490 रुपये से कुछ ज्यादा होती है. यानी अगर आपके पास एक लाख रुपये हैं तो यह ईरान में 490 करोड़ रियाल हो जाएंगे. यह गौरतलब है कि भारत और ईरान के दरमियान अच्छे रिश्ते हैं. ऐसे में अगर आप ईरान घूमने जाते हैं तो आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है.