Vaccine for Umrah: हाल ही में सऊदी अरब ने उमरा के लिए आने वाले लोगों के लिए कुछ टीके जरूरी कर दिए हैं. ऐसे में पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां पर इन टीकों की कमी है. ऐसे में यहां के लोग न तो टीका लगवा पा रहे हैं और न ही वह टीके का सर्टिफिकेट हासिल कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें उमरा करने में दिक्कत आ रही है. सऊदी अरब ने उमरा के लिए सऊदी आने वाले लोगों के लिए मेनिन्जाइटिस और पोलियो का जरूरी किया था. लेकिन पाकिस्तान न तो मेनिन्जाइटिस टीके का सर्टिफिकेट और न ही पोलियो के टीके का सर्टिफिकेट दे पा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में टीकों की कमी
पाकिस्तान में टीका न होने की वजह से उमरा करने वाले लोगों के साथ फार्मेसी मालिकों और अफसरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों कंपनियों (एस) और (पी) के मेनिन्जाइटिस टीके हफ्तों से नहीं हैं. इससे कालाबाजारी शुरू हो गई है. पाकिस्तान में एक टीका 10,000 रुपये तक बेचा जा रहा है. आसमान छूती मांग के बावजूद सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.


यह भी पढ़ें: सऊदी सरकार ने बनाया नया नियम: अगर नहीं लगवाया ये टीका, तो नहीं कर पाएंगे उमराह


नकली टीके लगाने की अफवाह
पाकिस्तान में जब टीकों की कमी हुई तो नकली टीके लगाए जाने की खबरें आने लगीं. ऐसे में अफरा-तफरी बढ़ गई. पिछले हफ्ते, इस्लामाबाद में संघीय सरकार के पॉलीक्लिनिक अस्पताल में तीर्थयात्रियों को कथित तौर पर नकली टीके दिए गए थे. एक अफसर ने कहा कि "मेनिन्जाइटिस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन को विनियमित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, और जब लोग अपना टीका लेकर आते हैं तो उन्हें मैन्युअल तौर से सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं." 


ज्यादा टीके लगाने की मांग
पाकिस्तान सरकार के मुताबिक पूरे देश में मेनिन्जाइटिस वैक्सीन की कमी है. पाकिस्तान के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी (DRAP) के एक सीनियर अफसर ने कहा कि "परेशानी को दूर करने के लिए अगले हफ्ते हजारों शीशियां मंगाई जाने की उम्मीद है." धार्मिक मामलों के मंत्रालय के सेहत के जानकारों ने संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय से टीकाकरण संकट को दूर करने के लिए जल्दी कार्रवाई करने की गुजारिश की है.